• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

राष्ट्रपति अमृत उद्यान आज से जनता के लिए खुलेगा

by NewsDesk - 02 Feb 24 | 348

नई दिल्ली । 2 फरवरी से राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान को आम दर्शकों के लिए खोला जाएगा। राष्ट्रपति भवन की ओर से पोर्टल मैं टिकट बुकिंग शुरू कर दी गई है। गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अमृत उद्यान का उद्घाटन किया। 2 फरवरी से इसे दर्शकों के लिए खोल दिया जाएगा। जो दर्शक अमृत उद्यान को देखने के लिए आएंगे। उनके लिए केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन से बस सर्विस भी शुरू की गई है।

 

राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान की छटा देखते ही बनती है। फूलों और पत्तियों से इसका बहुत सुंदर ढंग से रखरखाव किया जाता है। इस उद्यान में 225 साल पुराना शीशम का पेड़ लगा हुआ है। बहुत सारे दुर्लभ फूलों की प्रजाति इस उद्यान में है। उद्यान में कई सेल्फी प्वाइंट तैयार किए गए हैं। जहां दर्शक सेल्फी भी ले सकेंगे।

Updates

+