- trending-title
- ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
- Thursday, Dec 26, 2024
by NewsDesk - 27 Jan 24 | 274
समीक्षा बैठक में खाद्य मंत्री ने दिये गुणवत्तायुक्त राशन वितरित करने के निर्देश
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने कहा है कि आम जनता की सुविधा के लिए प्रदेश के हर ग्राम पंचायत में राशन दुकानें खोली जायेंगी। जिन 311 पंचायतों में राशन की दुकानें अभी संचालित नहीं है, उन ग्राम पंचायतों में उन्होंने अधिकारियों को राशन दुकान अतिशीघ्र खोलने के निर्देश दिये। मंत्री राजपूत ने प्रतिमाह वितरित होने वाला राशन समय-सीमा में पहुंचाने एवं मानक गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। श्री राजपूत ने मंत्रालय में खाद्य विभाग, नागरिक आपूर्ति निगम, मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन एवं नाप-तौल विभाग के अधिकारियों के साथ विभाग की गतिविधियों की समीक्षा की।
मंत्री राजपूत ने गेहूं उपार्जन से जुड़े सभी कार्य समय पर पूरा करने एवं उपार्जन नीति जारी करने के निर्देश दिये। राजपूत ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि उपार्जन कार्य के दौरान गेहूं की गुणवत्ता अच्छी हो सके, इसके लिये सभी समितियों एवं खरीदी केन्द्रों पर पंखा झरना इत्यादि आवश्यक व्यवस्थाएँ अनिवार्य रूप से रखी जायें।
मुख्यमंत्री करेंगे संयुक्त भवन का शिलान्यास
समीक्षा बैठक में मंत्री राजपूत ने खाद्य विभाग का संयुक्त रूप से निर्माण होने वाले भवन का शिलान्यास मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से यथाशीघ्र कराये जाने के निर्देश दिये।
निलंबित राशन की दुकान के स्थान पर ही होगा अटैच दुकान का संचालन
मंत्री राजपूत ने निर्देश दिये कि किसी कारण से राशन दुकान को निलंबित करने की स्थिति में इस राशन दुकान को समीप स्थित राशन दुकान से अटैच किया जाता है, तो आम लोगों को असुविधा से बचाने के लिए अटैच राशन की दुकान का संचालन निलंबित राशन की दुकान पर ही अस्थाई रूप से करने के आदेश जारी करें। बैठक में अपर मुख्य सचिव खाद्य स्मि़ता भारद्वाज, खा़द्य संचालक तरूण पिथौड़े, सदस्य सचिव खाद्य आयोग शोभित जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24