- trending-title
- ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
- Monday, Dec 23, 2024
by NewsDesk - 27 Feb 24 | 337
-महाकाल की नगरी में होगा आयोजन, तीन हजार से अधिक उद्योगपति और व्यवसायी शामिल होंगे
-1 लाख करोड़ रुपये प्रदेश में फिलहाल निवेश करने की उद्योगपतियों ने दिखाई रुचि।
-100 से अधिक उद्योगपतियों को आयोजन के दौरान आवंटित की जाएगी जमीन।
भोपाल । उज्जैन में पहली बार होने जा रही रीजनल इंडस्ट्रियल कान्क्लेव में अमेरिका, इजरायल, सिंगापुर सहित 10 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। आयोजन में देशभर के 400 बड़े उद्योगपति व तीन हजार से छोटे उद्योगपति व व्यवसायी पहुंचेंगे। कान्क्लेव में यूएसए के काउंसिल जनरल माइक हेनकी प्रमुख अतिथि होंगे। कनाडा के जूनियर काउंसिल जनरल भी शामिल होंगे।
कान्क्लेव के माध्यम से उज्जैन की विक्रमपुरी औद्योगिक नगरी, देवास सहित आसपास के क्षेत्रों में टेक्सटाइल, डेयरी, फूड प्रोसेसिंग, एनर्जी, कृषि, धार्मिक पर्यटन और फार्मा उद्योग के तहत मेडिकल उपकरण निर्माण वाली कंपनियों के निवेश की संभावना जताई जा रही है। यह भी कवायद की जाएगी कि उज्जैन के अलावा प्रदेश के अन्य शहरों में उद्योगपति निवेश कर सके। इस आयोजन में आने वाले उद्योगपतियों ने प्रदेश में फिलहाल एक लाख करोड़ रुपये निवेश करने में रुचि दिखाई है। आयोजन में 100 से अधिक उद्योगपतियों को जमीन आवंटित की जाएगी। इनके माध्यम से प्रदेश में करीब 20 हजार करोड़ का निवेश होने की संभावना है। इस आयोजन में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव रीवा, ग्वालियर सहित प्रदेश के 23 अन्य स्थानों पर औद्योगिक इकाइयों, क्लस्टर का लोकार्पण और भूमिभूजन वर्चुअली करेंगे। इस आयोजन के दौरान दो दिन में दो हजार बायर-सेलर मीट होना संभावित है। यह अब तक की सबसे बड़ी बैठक होगी। पिछली बार इंदौर में हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में इस तरह की 1500 बैठकें हुई थीं। आयोजन में ख्यात कलाकार मुकेश खन्ना भी शामिल होंगे।
सीएम के साथ भोज में शामिल होंगे 100 प्रमुख अतिथि
इस आयोजन में आने वाले 100 प्रमुख अतिथि शासकीय उज्जैन इंजीनियर कालेज के मैदान होने वाले मुख्य आयोजन के दौरान मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के साथ विशेष भोज में शामिल होंगे। उज्जैन के जंतर-मंतर पर पर मालवी तरीके से आयोजित रात्रिभोज में विदेश से आए प्रतिनिधियों के सहित 300 प्रमुख अतिथि शामिल होंगे।
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24