• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

दोस्ती में दरार: चीन ने रुस को दिखाया असली चेहरा बोला- गैस सस्ते में दो नहीं तो....

by NewsDesk - 03 Jun 24 | 195

मास्‍को। रुस और चीन की दोस्ती को अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है। अपनी दोहरी नीति के चलते चीन पहले से ही बदनाम है। इसके बाद भी रुस ने चीन पर भरोसा करके दोस्ती का हाथ बढ़ा दिया। इसी बीच चीन ने अपना असली चेहरा दिखाते हुए चीन की सरकार ने रूस की मजबूरी का फायदा उठाते हुए साइबेरिया-2 गैस पाइपलाइन के बदले में सस्‍ती दर पर गैस की मांग कर डाली। यही नहीं चीन ने यह भी कहा था कि वह बहुत कम गैस खरीदेगा। चीन की इस अनुचित मांग के आगे रूस ने झुकने से इंकार कर दिया जिससे अब यह डील लटक गई है। रूस को उम्‍मीद थी कि यूरोप के गैस नहीं लेने से जो उसे नुकसान हो रहा है, वह कमी वह चीन से पूरा कर लेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं। इसी उम्‍मीद में हाल ही में रूसी राष्‍ट्रपत‍ि व्‍लादिमीर पुत‍िन ने पद संभालने के ठीक बाद चीन की यात्रा भी की थी। रूस को उम्‍मीद थी कि इस डील से उसकी कंपनी गजप्राम को लाइफलाइन मिल जाएगा।

 

यूक्रेन युद्ध के बाद रूस और चीन ब‍िना किसी लिमिट वाली दोस्‍ती का दावा करते हैं लेकिन इस ड्रैगन की इस नापाक चाल से इस बड़े दावे की पोल खुल गई है। रिपोर्ट के मुताबिक चीन के इस सख्‍त रुख से साफ हो गया है कि यूक्रेन युद्ध के बाद अब रूस आर्थिक सहायता के लिए बुरी तरह से चीन पर निर्भर हो गया है। चीन ने धौंस दिखाते हुए रूस से कहा है कि वह उसे लगभग उसी दर पर गैस की सप्‍लाई करे जिस दर पर वह अपने देश की जनता को गैस बेचते हैं। यही नहीं चीन ने यह भी कहा कि वह केवल थोड़ी मात्रा में ही गैस खरीदेगा। वहीं रूस की योजना है कि इस गैस पाइपलाइन से हर साल 50 बिलियन क्‍यूब‍िक मीटर गैस की सप्‍लाई की जाए। सूत्रों के मुताबिक पुत‍िन की पिछले महीने चीन की यात्रा के दौरान गैस डील को लेकर चल रहे गत‍िरोध की वजह से गजप्राम के चीफ बीजिंग नहीं गए थे। इसके बदले में वह ईरान चले गए थे। बताया जा रहा है कि शी जिनपिंग के साथ मुलाकात के दौरान पुत‍िन ने तीन मुख्‍य अनुरोध किया था। इसमें एक गैस डील भी शामिल था। इसके अलावा पुत‍िन चाहते हैं कि चीनी बैंकों की गत‍िव‍िधियां रूस में बढ़ें और चीन यूक्रेन की ओर से इस महीने आयोजित शांति सम्‍मेलन से दूर रहे। चीन ने ऐलान किया है कि वह यूक्रेन के शांत‍ि सम्‍मेलन में शामिल नहीं होगा। शांति सम्‍मेलन पर जहां चीन ने रूस का साथ दे दिया है, वहीं इसके बदले में गैस डील में रूसी मजबूरी का फायदा उठाना शुरू कर दिया है।

Updates

+