- trending-title
- ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
- Monday, Dec 23, 2024
by NewsDesk - 28 May 24 | 214
ब्रसेल्स । सऊदी अरब के विदेश मंत्री ने कहा है कि इजरायल और फिलिस्तीन विवाद का द्वि-राष्ट्र समाधान ही क्षेत्र में स्थायी शांति और सुरक्षा की नींव रखेगा। इसके साथ ही सऊदी अरब ने इजरायल के द्वि-राष्ट्र समाधान को स्वीकार नहीं करने पर चिंता जाहिर की। सऊदी विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान बिन अब्दुल्ला ने ये बातें कहीं। सऊदी विदेश मंत्री ने साफ किया कि फिलिस्तीनी राज्य के बिना इजरायल का अस्तित्व नहीं होगा। प्रिंस फैसल गाजा पट्टी में विकास को लेकर यूरोपीय देशों के विदेश मंत्रियों और प्रतिनिधियों के साथ मंत्रीस्तरीय समिति की बैठक में हिस्सा लेने बेल्जियम पहुंचे थे।
बैठक के बाद प्रिंस फैसल ने कहा, मेरा दृढ़ विश्वास है कि एक विश्वसनीय फिलिस्तीनी राज्य की स्थापना के साथ दो-राज्य समाधान फिलिस्तीनियों के हिते में है और यह उनके आत्मनिर्णय के अधिकार को पूरा करता है। उन्होंने कहा, यह इजरायल के हित में भी है, जो इजरायल को सुरक्षा प्रदान करता है जिसका वह हकदार है।
सऊदी विदेश मंत्री ने कहा, तथ्य यह है कि इजरायल की वर्तमान सरकार को इस बात का अहसास नहीं है, निश्चित ही यह अत्यधिक चिंता का विषय है। यह बेहद जरूरी है कि इजरायल यह स्वीकार करे कि फिलिस्तीनी राज्य के बिना उसका अस्तित्व नहीं है। बैठक में हिस्सा लेने वाले प्रिंस फैसल ने कहा, इजरायल की स्थिति से अलग द्वि-राष्ट्र समाधान को फिर से जीवित करना महत्वपूर्ण है, क्योंकि फिलिस्तीनियों को आत्मनिर्णय का अधिकार है या नहीं, यह इजरायल नहीं तय कर सकता है। उन्होंने गाजा में संघर्ष को समाप्त करने और द्वि-राष्ट्र समाधान को लागू करने की दिशा में आवश्यक कदम उठाने की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सऊदी अरब ने रियाद और ब्रसेल्स बैठकों के दौरान दि-राष्ट्र समाधान को जीवित रखने पर ध्यान केंद्रित किया है।
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24