• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

साइंटिस्‍ट मायावी छिपकली को देखकर हैरान

by NewsDesk - 11 Jan 24 | 298

-मेक्सिकों में 60 फीट ऊपर हवा में लटकी हुई मिली

मैक्‍स‍िको सिटी। मैक्‍स‍िको में एक विशाल छिपकली मिली है, जो देखने में मगरमच्‍छ जैसी लग रही है। इसे पेड़ों की चोटी पर 60 फीट तक हवा में लटके हुए देखा गया। साइंटिस्‍ट भी इसे देखकर डर गए क्‍योंकि यह काफी मायावी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, शोधकर्ताओं की टीम ने दक्ष‍िणी मेक्‍स‍िको में इसे देखा, जो ‘असामान्य रूप से बड़ी’ की है। इसे आर्बरियल एलीगेटर लीजर्ड नाम दिया गया है। यह काफी मायावी होती है और जब भी कोई खतरा महसूस होता है तो खुद को पत्तों में छिपा लेती है, ताकि बच सके। इसकी वजह से कोएपिला प्रजाति की इस छिपकली को तलाशने में शोधकर्ताओं को काफी मुश्क‍िल हुई। यह काफी रहस्‍यमय मानी जाती है। 2022 में भी इसी तरह की एक छिपकली देखी गई थी। 

एक जानकारी के मुताबिक, ये छिपकलियां विशेष रूप से कोएपिला में पाई गई हैं और 9.8 इंच तक लंबी होती हैं। शरीर पीले और भूरे रंग का होता है, जिस पर गहरे भूरे रंग के धब्‍बे बने होते हैं। इनकी आंखें भी हल्‍के पीले रंग की होती हैं और उन पर भी काले धब्‍बे होते हैं। यह प्रजाति जंगल की सबसे ऊंची चोटी पर पाई जा सकती है। आमतौर पर इन्‍हें 11 से 64 फीट की ऊंचाई पर देखा जा सकता है। सामान्यतः मगरमच्‍छ की तरह दिखने वाली कुछ छिपकलियां मध्‍य अमेरिका के इलाकों में पाई जाती हैं, लेकिन वे इनसे भी काफी छोटी होती हैं। शोध टीम में शामिल एडम क्लॉज ने कहा, हमने 2 मादा छिपकलियों की खोज की, जो प्रेग्‍नेंट थीं। ये ऐसी प्रजातियां हैं जो केवल सुबह और दोपहर में ही बाहर आती हैं। शोधकर्ताओं की टीम ने 97 दिन तक इनका इंतजार किया और सिर्फ 2 बार इन छिपकलियों से आमना-सामना हुआ। 

शोधकर्ताओं ने निष्‍कर्ष निकाला कि कोएपिला आर्बोरियल मगरमच्छ छिपकलियां साल के कुछ महीनों में पूरी तरह निष्‍क्र‍िय हो जाती हैं, कहीं जाकर छिप जाती हैं। इन्‍हें लुप्‍तप्राय माना जाना चाहिए और इनके संरक्षण की कोशिश होनी चाहिए। शोधकर्ताओं की टीम ने 6 नए मेंढकों को भी ढूंढा है। इनमें सी बिटोनियम शामिल है, जिसका नाम इसके दो-टोन रंग पैटर्न के नाम पर रखा गया है। बता दें कि छिपकली हर किसी के घर में देखने को मिल जाती है। कुछ तो इतनी जहरीली होती हैं कि काट लें तो जान बचाना मुश्क‍िल हो जाएगा। ज्‍यादातर छिपकली का साइज 3 से 6 इंच होता है, और अगर ये सामने आए तो खतरा महसूस नहीं होता।

Updates

+