- trending-title
- ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
- Sunday, Dec 22, 2024
by NewsDesk - 29 Jul 24 | 440
ग्वालियर: सिंधिया कन्या विद्यालय में तीन दिवसीय समारोह नृत्यांजलि आई.पी.एस.सी. डांस फैस्ट 29 जुलाई से 31 जुलाई तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें देश के विभिन्न प्रसिद्ध 16 विद्यालय भाग ले रहे हैं। मेजबान टीम *सिंधिया कन्या विद्यालय सहित 15 अन्य विद्यालय क्रमशः मेयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल अजमेर, बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी , एमरल्ड्स हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल इंदौर, डेली कॉलेज इंदौर , हैदराबाद पब्लिक स्कूल बेगमपेट, महारानी गायत्री देवी गर्ल्स स्कूल जयपुर, राजकुमार कॉलेज रायपुर , यादविंद्र पब्लिक स्कूल मोहाली, मोदी स्कूल लक्ष्मणगढ़, द संस्कार वैली स्कूल भोपाल , एल के सिंघानिया एजुकेशन सेंटर गोटन , पाइनग्रूव स्कूल सोलन, राजमाता कृष्णा कुमारी गर्ल्स पब्लिक स्कूल जोधपुर, द आसाम वैली स्कूल तेज़पुर और द दून स्कूल देहरादून उपस्थित होंगे।
इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में लगभग 4 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है क्रमशः क्लासिकल डांस श्री गुरवे नमः, फोक डांस आदिवासी कबीला, वेस्टर्न डांस बीट्स ऑफ़ चेंज, कोरियोग्राफी रंगमंच। जिसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं को भारतीय तथा पश्चिमी नृत्यों की विधाओं से अवगत कराना है तथा रचनात्मक कौशल , टीम-स्पिरिट , तथा कालाओं के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना है।इस कार्यक्रम में समस्त विद्यालयों से लगभग 200 छात्र-छात्राएँ एवं अध्यापक गण सिंधिया कन्या विद्यालय में आ रहे हैं। यह समारोह सिंधिया कन्या विद्यालय की प्राचार्या निशी मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न होगा।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. विजया शर्मा उपस्थित रहेंगी।निर्णायक मंडल के रूप में लवेलकेश धालीवाल , प्रफुल्ला गहलोट तथा वैशाली गुप्ता प्रस्तुत रहेंगे।
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24