• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

सिंधिया की खाली हुई राज्यसभा सीट महेन्द्र यादव को दी जा सकती है,विवादों से परे महेन्द्र यादव ने हमेशा पार्टी लाईन में रहकर पूर्ण निष्ठा के साथ काम किया है इसलिए

by NewsDesk - 09 Jul 24 | 142

ग्वालियर। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गुना सीट से चुनाव जीतने के बाद खाली हुई राज्यसभा सीट पर कई नेताओं की दावेदारी उभरकर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि गुना के पूर्व सांसद केपी यादव को राज्यसभा भेजने की कहकर उनका टिकट काटकर सिंधिया को दिया गया था। 

लेकिन अब इस सीट से भाजपा के दिग्गज और सक्रिय यादव नेता महेन्द्र यादव को पार्टी राज्यसभा भेज सकती है। पार्टी के अंदरखानों की माने तो महेन्द्र यादव ने हमेशा पार्टी लाईन में रहकर पूर्ण निष्ठा के साथ काम किया है। टिकट कटने पर भी कभी पार्टी से गददारी नहीं की है।

Updates

+