• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

अमला पॉल के घर गूंजने वाली है किलकारियां

by NewsDesk - 06 Jan 24 | 311

मुंबई । एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर अमला पॉल और उनके पति जगत देसाई के घर बच्चे की किलकारियां गूंजने वाली है। साउथ की फेमस हसीना ने सोशल मीडिया के जरिए गुड न्यूज दी है कि वो मां बनने वाली हैं। बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए उनकी फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो गई हैं। अमला पॉल ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की हैं। उन्होंने पति संग समंदर के किनारे मेटरनिटी फोटोशूट कराया। इन्हें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, मुझे तुम्हारे साथ पता है कि 1+1 अब 3 होता है।अमला ने 5 नवंबर को कोच्चि, केरल में जगत देसाई संग क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी। ये एक लैवेंडर-थीम वेडिंग थी। जैसा कि फोटोज से भी जाहिर है। ये अमला की दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने तमिल डायरेक्टर एएल विजय से शादी की थी, लेकिन इनका रिश्ता सिर्फ 3 साल तक ही चल सका। साल 2017 में दोनों का तलाक हो गया। बता दें कि अमला ने दो महीने पहले 5 नवंबर को जगत से शादी की थी।

Updates

+