- trending-title
- ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
- Monday, Dec 23, 2024
by NewsDesk - 19 May 24 | 178
जिला अस्पताल मुरार के आइसीयू में मानीटर बंद मिलने और प्रसूति गृह में ...
ग्वालियर। जिला अस्पताल मुरार के आइसीयू में मानीटर बंद मिलने और प्रसूति गृह में गंदगी को देखकर कलेक्टर रुचिका चौहान ने मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डा.आरके राजौरिया, सिविल सर्जन डा.राजेश शर्मा से कहा कि आप लोग क्या देख रहे हैं। आइसीयू के मानीटर बंद होने पर नाराजगी जताते हुए कलेक्टर ने इंचार्ज डाक्टर, ड्यूटी डाक्टर व नर्स को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही कुछ पलंग पर बेडशीट साफ न पाए जाने पर संबंधित एजेंसी पर जुर्माना लगाने की हिदायत दी।
शनिवार को कलेक्टर जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण करने पहुंची थीं। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय मुरार के आइसीयू, ओपीडी विंग, वार्ड, रजिस्ट्रेशन काउंटर, मेटरनिटी विंग, पोस्ट आपरेटिव वार्ड, चिल्ड्रन वार्ड का बारीकी से निरीक्षण लिया। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय परिसर में मरीजों को गर्मी का सामना न करना पड़े, इसके लिये आइसीयू सहित अस्पताल के विभिन्न वार्डों व अन्य इकाइयों में जरूरत के मुताबिक एयर कंडीशनर लगाने का प्लान बनाने के निर्देश दिए। साथ ही आइसीयू के मानीटर तत्काल चालू कराने एवं यहां की मेडिसिन ट्रे व अन्य सामग्री पर पेंट कराने के निर्देश सिविल सर्जन को दिए। मेटरनिटी विंग के निर्माण के लिये डीपीआर जल्द स्वीकृति के लिये भिजवाने को कहा। रजिस्ट्रेशन काउंटर पर स्पीकर लगाने के निर्देश दिए।
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24