• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

रूस में आया भयंकर भूकंप, ज्वालामुखी फटा, 8 किमी तक उठा गुबार

by NewsDesk - 18 Aug 24 | 127

मॉस्को। रविवार को सुबह सुबह रूस के पूर्वी तट पर 7.0 तीव्रता वाले भूकंप के बेहद तेज झटके आए हैं। यह भूकंप इतना तेज था कि इससे रूस के शिवलुच ज्वालामुखी में विस्फोट हो गया। रूस यह जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार सुबह (रूसी समय के अनुसार) ज्वालामुखी के पास लिए गए वीडियो में वहां समुद्र तल से 8 किलोमीटर (5 मील) ऊपर तक राख का गुबार उठता दिखा। वहीं इसके बाद ज्वालामुखी से लाल गर्म लावा बहता दिखा।यह ज्वालामुखी रूस के पूर्वी क्षेत्र कामचटका में लगभग 181,000 की आबादी वाले तटीय शहर पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की से लगभग 280 मील दूर है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक इस भूकंप और उसके बाद हुए ज्वालामुखी विस्फोट से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। वहीं अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, भूकंप का केंद्र पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की से लगभग 55 मील दूर था और इसकी गहराई लगभग 30 मील थी। इस भूकंप के किसी इमारतों को होने वाले संभावित नुकसान की जांच की जा रही है। सोशल फैसिलिटीज पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

Updates

+