• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Friday, Jan 03, 2025

सोशल मीडिया पर शो वॉट द हेल नव्या का प्रोमो शेयर

by NewsDesk - 02 Apr 24 | 233

मुंबई । बिग बी यानि अमिताभ बच्च्न की नातिन नव्या नवेली नंदा का पॉडकास्ट शो ‘वॉट द हेल नव्या’ कालेटेस्ट एपिसोड का प्रोमो नव्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें नानी और नातिन एक होकर श्वेता को उनकी गलती बता रहे हैं। नव्या ने कैप्शन में लिखा-“उम्र और अनुभव?’ वीडियो में नव्या अपनी मां और नानी से पूछती हैं, “क्या ज्यादा गलतियां करने से इंसान को जीवन में ज्यादा अनुभव मिलने में मदद मिलती है?” इसके जवाब में श्वेता ने कहा, “मुझे लगता है कि सबसे अच्छी बात जो आप अपने बच्चे के लिए कर सकते हैं, वो ये है कि उनके बच्चे को अपनी गलती खुद करने दें।” दूसरी ओर, जया ने कहा, “जब आप किसी मुश्किल चीज को सॉल्व करते हैं तो अनुभव तब आपके काम आता है।” इसके बाद श्वेता ने कहा कि मुझे लगता है कि यंग लोग वास्तव में पलट सकते हैं और कह सकते हैं, यही वह जगह है जहां आप लोगों ने गलती की है या आपने जो किया वह हमें पसंद नहीं है।

नव्या को देखो वो बिना सांस लिए बोलती चली जाती है। नव्या मां को कहती हैं, “जब आप बात करती हैं तो आपका स्वभाव तानाशाह जैसा होता है।” जब श्वेता इसके लिए मना करती हैं तो जया कहती हैं, “श्वेता, तुम करती हो। हमारी बात सुनों।” यह पॉडकास्ट काफी लोकप्रिय है और अभी इसका दूसरा सीजन है। बता दें कि नव्या नवेली नंदा का पॉडकास्ट शो ‘वॉट द हेल नव्या’ का एपिसोड हर हफ्ते रिलीज होता है। इसमें नव्या, उनकी नानी जया बच्चन और मां श्वेता बच्चन अलग-अलग टॉपिक पर बात करते नजर आते हैं।

Updates

+