• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

इमर्जेंसी मेडिसिन यूनिट और प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र तत्काल प्रारंभ करें - उप मुख्यमंत्री शुक्ल

by NewsDesk - 11 Feb 24 | 320

श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय रीवा की सामान्य परिषद की बैठक संपन्न

उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने निर्देश दिये हैं कि संजय गांधी अस्पताल रीवा में प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र और इमर्जेंसी मेडिसिन यूनिट तत्काल प्रारंभ करें। उन्होंने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल और संजय गांधी अस्पताल में आवश्यक अधोसंरचना निर्माण के कार्यों को अविलंब प्रारंभ करने के निर्देश दिये। 

 

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि 41 करोड़ की लागत से नये ओपीडी भवन तथा डॉक्टर्स क्वार्टर्स का निर्माण किया जाएगा। साथ ही 55 आउटसोर्स कर्मचारियों की भी भर्ती होगी। उप मुख्यमंत्री शुक्ल श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय रीवा की सामान्य परिषद की बैठक में शामिल हुए।

 

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में पैरा मेडिकल के नियमित 36 पद स्वीकृत

 

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में पैरा मेडिकल के नियमित 36 पदों की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। इसकी भर्ती प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू होगी। उन्होंने कहा कि एमडी एनस्थीसिया के 6 माह के प्रशिक्षण के लिए दो चिकित्सकों को भेजा जाएगा ताकि कार्डियक एनस्थीसिया में वह मदद कर सके। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में डीएम व एमसीएच के पाठ्यक्रम प्रारंभ होंगे जिससे चिकित्सक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में ही विभिन्न विभागों में अपनी सेवाएं दे सकें।

 

प्रधानमंत्री जन-औषधि और मध्यप्रदेश जन-औषधि से ही दवाईयों का क्रय हो

 

उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र व मध्यप्रदेश जन औषधि से ही दवाईयों का क्रय हो जिससे वह उचित दर में उपलब्ध हो। औषधियों की आपूर्ति मध्यप्रदेश हेल्थ कार्पोरेशन से की जाये। उन्होंने चिकित्सकों को समय पर इन्सेंटिव उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उप मुख्यमंत्री ने नर्सिंग कॉलेज भवन के कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने के लिए निर्देशित किया।

 

25 वर्षों की आवश्यकतानुसार मास्टर प्लान बनायें

 

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधाओं व अन्य अधोसंरचना विकास की आगामी 25 वर्षों की आवश्यकतानुसार मास्टर प्लान बनाकर प्रस्तुत करें। शुक्ल ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में रीवा में सभी कार्य प्राथमिकता से होंगे और रीवा मेडिकल हब बनेगा। सभी चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी जिससे मरीजों को इलाज के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी।

 

उप मुख्यमंत्री ने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के कार्डियालॉजी विभाग में डीएचयू यूनिट प्रांरभ करने, विभिन्न आवश्यक संसाधनों एवं उपकरणों की पूर्ति हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने मानसिक रोग विभाग का उन्नयन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के तौर पर किए जाने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

 

प्रत्येक फ्लोर में हेल्प डेस्क का निर्णय

 

सामान्य परिषद की बैठक में संजय गांधी अस्पताल में दो बड़ी व दो छोटी लिफ्ट स्थापना के साथ ही सिंगल ब्लड सेपरेशन मशीन लगाने का अनुमोदन किया गया। प्रत्येक फ्लोर में हेल्पडेस्क तथा अस्पताल के भर्ती काउंटर बढ़ाने का निर्णय लिया गया। गत कार्यकारिणी समिति की बैठक के प्रस्तावों व अंकेक्षण प्रतिवेदन पर आय-व्यय का अनुमोदन किया गया। आयुक्त चिकित्सा शिक्षा तरूण पिथोड़े, संभागायुक्त गोपालचन्द्र डॉड, संचालक चिकित्सा शिक्षा डॉ अरूण श्रीवास्तव, कलेक्टर प्रतिभा पाल, डीन मेडिकल कालेज डॉ मनोज इंदुलकर उपस्थित थे।

 

 

Updates

+