• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

विभव को मिली जमानत पर सुनीता ने की हंसने वाली इमोजी पोस्ट

by NewsDesk - 04 Sep 24 | 83

- भड़की सांसद स्वाति बोलीं-प्रभु सब देख रहे हैं, इंसाफ़ होकर रहेगा

नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल के करीबी विभव कुमार को सशर्त जमानत दे दी है। इसके बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने खुशी जाहिर की है। इस पर स्वाति मालीवाल भड़क गईं। विभव को जमानत मिलने पर सुनीता ने सोशल मीडिया एक्स पर हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा, ‘सुनूक भरा दिन’।

 

सुनीता के इस पोस्ट पर स्वाति मालीवाल ने एक्स पर लिखा-मुख्यमंत्री की पत्नी, जो मेरी पिटाई के समय घर पर ही थीं, उनको बड़ा सुकून महसूस हो रहा है। सुकून इसलिए कि वो आदमी जिसने मुझे उनके घर में पीटा और अभद्रता की, वह जमानत पर छूट गया है। सबको ये साफ़ संदेश है, महिलाओं को मारो पीटो, उसके बाद हम पहले गंदी ट्रोलिंग करवा देंगे, पीड़िता को पूरी तरह से बर्बाद करेंगे और कोर्ट में उस आदमी को बचाने के लिए देश के सबसे महंगे वकीलों की फ़ौज खड़ी कर देंगे। जिनको ऐसे लोगों को देखकर सुकून मिलता है उनसे बहन बेटियों की इज़्ज़त की क्या उम्मीद रखनी। प्रभु सब देख रहे हैं, इंसाफ़ होकर रहेगा।

बता दें कि स्वाति मालीवाल ने सीएम अरविंद केजरीवाल के मुख्य सचिव रहे विभव पर मारपीट का आरोप लगाया था, लेकिन विभव ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया था। आरोपों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद उसे सलाखों के पीछे भेज दिया गया। वहीं, इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी ने भी आप पर निशाना साधा। बीजेपी ने कहा कि आम आदमी पार्टी एक महिला विरोधी पार्टी है।

Updates

+