• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

सुप्रीम कोर्ट का आधिकारिक यूट्यूब चैनल हैक........दिखाई दिया क्रिप्टो प्रमोट का विज्ञापन

by NewsDesk - 21 Sep 24 | 67

नई दिल्ली । क्रिप्टो प्रमोट करने वाले हैंकर्स ने वीडियो पोस्ट कर भारत के सुप्रीम कोर्ट का ऑफिशयल यूट्यूब चैनल शुक्रवार को हैक किया गया। इस घटना को एक बड़ा साइबर सिक्योरिटी ब्रीच माना जा रहा है। हैक होने के बाद चैनल पर अदालती कार्यवाही के बजाय क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ा अनधिकृत कंटेंट दिख रहा था। न्यायपालिका के लिए अहम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल आम तौर पर संवैधानिक बेंच के सामने अहम मामलों और सार्वजनिक हित के दूसरे मामलों की लाइव स्ट्रीमिंग के लिए किया जाता है।

हैकर्स ने एक्सआरपी को प्रमोट करने वाले वीडियो पोस्ट किए, जो यूएस -बेस्ड रिपल लैब्स की ओर से डेवलप एक क्रिप्टोकरेंसी है। कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में एक ट्रेनी डॉक्टर के बलात्कार और हत्या से संबंधित संवेदनशील स्वत: संज्ञान मामले की लाइव स्ट्रीमिंग की थी। सुनवाई की रिकॉर्डिंग सर्च करने वाले दर्शकों ने पाया कि पिछले सभी वीडियो को प्राइवेट कर दिया गया है।

Updates

+