• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Wednesday, Dec 25, 2024

रामलला के स्वागत में स्वाति मिश्रा ने गाया भजन, PM Modi ने की तारीफ

by NewsDesk - 04 Jan 24 | 306

मुंबई । गायिका स्वाति मिश्रा ने रामलला के स्वागत में ‘राम आएंगे तब अंगना सजाऊंगी’ भजन गाकर सोशल मीडिया पर छाईं हुईं हैं। स्वाति मिश्रा का भजन का वीडियो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया है।

पीएम मोदी के शेयर करते ही स्वाति मिश्रा का भजन खूब वायरल हो रहा है। भजन के बोल कुछ इस प्रकार है कि ‘मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएंगे अंगना सजाऊंगी…’. इस भजन को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। आम जनता ही नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी यह बहुत पसंद आया। प्रधानमंत्री मोदी ने स्वाति मिश्रा का इस भजन आज अपने ट्वीट पर शेयर किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा है कि श्रीराम लला के स्वागत में स्वाति मिश्रा जी का भक्ति से भरा यह भजन मंत्रमुग्ध करने वाला है।

Updates

+