- trending-title
- ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
- Tuesday, Dec 24, 2024
by NewsDesk - 25 Jun 24 | 259
मुंबई । पिछले कुछ सालों से महाराष्ट्र समेत देशभर में मौसम में लगातार कुछ न कुछ बदलाव देखने को मिल रहे हैं। खास बात यह है कि जलवायु में हो रहे इन बदलावों का सीधा असर नागरिकों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है. फिलहाल महाराष्ट्र में बिना किसी सुराग के संक्रमण फैल रहा है और हालांकि मरीजों की मौजूदा संख्या ज्यादा नहीं है, लेकिन सावधानी न बरतने पर आपातकालीन स्थिति के संकेत मिल रहे हैं. मुंबई समेत राज्य के अन्य हिस्सों में भी स्वाइन फ्लू का संक्रमण फैलने की खबरें आ रही हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक, इस साल 15 जून तक राज्य में स्वाइन फ्लू के 432 मामले पाए गए, जिनमें से 15 मरीजों की इस संक्रमण के कारण जान चली गई. आपको बता दें कि मानसून की शुरुआत के बाद से मुंबई में डेंगू, मलेरिया और लेप्टो जैसी महामारी संबंधी बीमारियों के मामले भी बढ़ गए हैं। लेकिन, स्वाइन फ्लू के मामलों की संख्या अब चिंता बढ़ा रही है. वर्तमान में मुंबई महानगरपालिका के अस्पतालों में स्वाइन फ्लू के मरीज हैं और मुंबई शहर और उपनगरों में वर्तमान गर्म और आर्द्र वातावरण इस वायरस के संक्रमण के लिए अनुकूल है। स्वास्थ विभाग ने नागरिकों को सलाह दी है कि सर्दी खांसी, बुखार, शरीर में दर्द, गले में खराश आदि जैसे सामान्य लक्षण दिखाई देने पर चिकित्सकीय सलाह लें। इस बीच, स्वास्थ्य प्रणाली नागरिकों से अपील कर रही है कि वे घबराएं नहीं क्योंकि स्वाइन फ्लू के ऐसे रोगियों की संख्या बहुत अधिक है जो कम समय में ठीक हो रहे हैं।
- स्वाइन फ्लू के लक्षण एवं महत्वपूर्ण जानकारी
स्वाइन फ्लू संक्रमण को एच1एन1 के नाम से भी जाना जाता है। ये वायरस किसी व्यक्ति के छींकने, खांसने या थूकने से फैलते हैं। अगर किसी गंदी सतह को छूने के बाद वही हाथ नाक या आंखों को छूते हैं तो भी संक्रमण फैल सकता है।
- स्वाइन फ्लू के लक्षण क्या हैं?
सांस लेने में तकलीफ, थकान, सर्दी, खांसी, छींकें, गले में खराश, मांसपेशियों में दर्द, बुखार। इस संक्रमण में बच्चों, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों, हृदय और फेफड़ों के विकार वाले रोगियों, मधुमेह रोगियों और अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने का आग्रह किया गया है।
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24