• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Tuesday, Dec 24, 2024

मुख्यमंत्री ने काफिले को रुकवाकर भुट्टे की दुकान पर पहुंचे और जाना बुजुर्ग महिला का हाल

by NewsDesk - 22 Jul 24 | 112

इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज इंदौर प्रवास के दौरान संवेदनशील, सरल और सहज स्वरूप दिखाई दिया। मुख्यमंत्री एयरपोर्ट वापसी के दौरान रामचंद्र नगर चौराहा पर अपने काफिले को रुकवाकर और एक भुट्टे की दुकान पर चले गए। उन्होंने भुट्टे बेच रही बुजुर्ग महिला सुमन पाटीदार से आत्मीयता पूर्वक बात की और भुट्टे भी ख़रीदे। उन्होंने सुमन की समस्याएं और हाल चाल पूछा। इसके बाद समस्या निराकरण के लिए कलेक्टर आशीष सिंह को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बुजुर्ग महिला की नातिन निकिता पाटीदार और नाती तुषार पाटीदार से बात चीत की और उन्हें आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक मालिनी गौड, मधु वर्मा, संभागायुक्त दीपक सिंह, गौरव रणदीवे सहित कई लोग मौजूद थे।

Updates

+