• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

मुख्यमंत्री डॉ. यादव से भोपाल उत्सव मेला समिति के प्रतिनिधि मंडल ने की भेंट

by NewsDesk - 23 Jun 24 | 126

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से आज मुख्यमंत्री निवास समत्व भवन में भोपाल उत्सव मेला समिति के प्रतिनिधि मंडल ने भेंट की। प्रतिनिधि मंडल में समिति के अध्यक्ष  मनमोहन अग्रवाल,  चंद्रशेखर सोनी ,  अशोक गुप्ता,  सुनील जैन,  अजय सोगानी, अशोक साहू एवं  राधेश्याम दांगी शामिल थे। इस अवसर पर विधायक भगवान दास सबनानी भी उपस्थित थे।

Updates

+