• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

सिंधिया की धुन पर झूम रहा है पूरा गुना लोक सभा क्षेत्र, सभाओं में फुल एंजॉय कर रहे हैं लोग सिंधिया का चुनावी गाना

by NewsDesk - 25 Apr 24 | 190

गुना : ज्योतिरादित्य सिंधिया सदैव अपने नए और अनोखे अंदाज के बारे में जाने जाते है। जहां एक तरफ उनके पास विकास कार्यों को लाने और उन्हें जमीनी स्तर पर लागू कराने की नीतियां हैं वहीं दूसरी ओर जनता के साथ भी उनका एक अनोखा और मजबूत रिश्ता है जिसके हर बार नए रूप देखे जाते हैं।

चुनावी संग्राम में भी इस रिश्ते का एक अलग रूप दिखा । ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अप्रैल में अपना चुनावी गाना लॉन्च किया था और 10 दिनों के भीतर ही यह गाना गुना क्षेत्र में हिट हो गई है। सिंधिया जब सभाएं कर रहे हैं तो उनके साथ सारी जानता भी इस गाने पर झूम रही है और सिंधिया को अपना आशीर्वाद दे रही है। बता दें की शादी के इस सीजन में भी सिंधिया का गाना खूब प्रसिद्ध हो रहा है।

Updates

+