- trending-title
- ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
- Monday, Jan 13, 2025
by NewsDesk - 22 Jun 24 | 164
ग्वालियर :। हम हजारों लोगों को योग के माध्यम से स्वस्थय रख सकते हैं और योग से हमारा जीवन खुशहाल बना रह सकता है। आज देश में हजारों ऐसे परिवार है जो बीमारी से जूझ रहे हैं उन्हें न तो सही इलाज मिल पा रहा है और न ही सही प्रकार का खाना मिल रहा है तो ऐसी स्थिति में केवल योग ही ऐसा माध्यम है जिससे हम स्वस्थ्य रह सकते हैं और आप अपना जीवन खुशहाल बना सकते हैं। ग्वालियर में भी एक ऐसे ही युवा है जो लगातार लोगों को योग के माध्यम से रोग मुक्त करते जा रहे हैं । आपको बता दें कि मोंटू गोस्वामी जो एक योग टीचर हैं वह लगातार लोगों को स्वस्थ रहने के लिए घर-घर जाकर के योग करते हैं तथा उनके योग के माध्यम से आज शहर में कई ऐसे व्यक्ति हैं जो गंभीर बीमारियों से मुक्त हो चुके हैं और स्वस्थ्य होकर के अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं
मोंटू गोस्वामी, योग शिक्षक - शहर में आप किसी भी अस्पताल में चले जाइए सैकड़ो लोग बीमारी से लड़ते हुए मिलेंगे या उनके परिजन अस्पताल में भर्ती मिलेंगे ऐसी स्थिति में एक बात स्पष्ट रूप से मालूम चलती है कि जिन बीमारियों का इलाज योग से हो सकता है उनका इलाज लोग आजकल अंग्रेजी दवाइयां से करा रहे हैं जिसका असर लगातार उनके शरीर पर पड़ता है और अनेक गंभीर बीमारियों का शिकार हो जाते है। मेरा शहर के सभी निवासियों से विशेष आग्रह है कि लगातार आप सभी किसी न किसी माध्यम से कहीं ना कहीं योग से जरूर जुड़े और अपने व अपने परिवारजनों का स्वास्थ्य के प्रति चिंता जरूर करें।
आपको बता दें कि मोंटू गोस्वामी एक योग टीचर के साथ-साथ शहर के एक अच्छे समाज सेवी के रूप में भी जाने जाते हैं जो लगातार योग शिक्षा तथा स्कूल शिक्षा के माध्यम से लोगों को जोड़ने का, उनको स्वस्थ रखने का कार्य करते हैं। उनके द्वारा लोगों को पार्कों में फ्री योगा क्लासेस के द्वारा योग सिखाया जाता है। जो पैसे दे पाने में सक्षम नहीं होते हैं।
व्याख्यान स्वस्थय हुए व्यक्ति का-
संजय सोमानी, निवासी गोले का मंदिर- 20 वर्ष पूर्व मेरी स्पाइन में बुलेट लगने के कारण मेरा शरीर के नीचे का हिस्सा पैरालाइज हो गया था उसी समय से में व्हीलचेयर पर हु। जबसे मैंने मोंटू गोस्वामी के रूप में अपने लिए योग टीचर ज्वाइन किया तथा आज मुझे आज मुझे 5 साल योग करते हुए हो गया है और आज मेरी लाइफ की काफी समस्याये कम हुई हैं और में अपने बहुत से काम खुद कर लेता हु। आज मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ हूं और पूरे परिवार को योग के माध्यम से जोड़ा हुआ हूं।
सौरभ रजक, निवासी चंदबदनी नाका - मैं योग से अपने पैरों से लेकर के पूरे बॉडी की हड्डी व नसों का सभी का टोटल तरीके से योग के माध्यम से सही तरह से ब्लड सर्कुलेशन चालू है और आज मुझे पूरी बॉडी में कहीं भी दर्द नहीं है इसके लिए मैं अपने योग टीचर मोंटू गोस्वामी का बहुत-बहुत आभारी हूं।
योग के माध्यम से हम सभी कदायित्व बन जाता है कि कहीं न कहीं से हम सभी युग से जुड़े और अपने परिवारजनों को योग से जोड़े।
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24