• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

प्रधानमंत्री का कार्यक्रम बीजनवाड़ा में प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल की एक हजार मीटर की परिधि में विभिन्न गतिविधियों पर रहेगा प्रतिबंध

by NewsDesk - 13 Apr 24 | 196

नर्मदापुरम । नर्मदापुरम जिले के बीजनवाड़ा पिपरिया में प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी का 14 अप्रैल 2024 को कार्यक्रम प्रस्तावित है। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी नर्मदापुरम ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि प्रधानमंत्री के उक्त कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री के हेलीपेड व संपूर्ण कार्यक्रम स्थल की एक हजार मीटर की दूरी की परिधि अंतर्गत समाहित संपूर्ण परिक्षेत्र में किसी भी आकार, प्रकार एवं वजन के ड्रोन, पैराग्लाईडर, यूएवी इत्यादि का किसी भी ऊँचाई पर, किसी भी प्रयोजन एवं किसी भी उद्देश्य से उड़ाना एवं परिचालन करना या करवाना पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है। उक्त परिक्षेत्र में ऐसी गतिविधियों का संचालन किये जाने पर संबंधित उपकरणों को नष्ट या जप्त किया जाकर संचालनकर्ता एवं मालिक के विरूद्ध ड्रोन रूल 2021 का उल्लंघन करना माना जाकर आपराधिक प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

Updates

+