• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Tuesday, Dec 24, 2024

गुब्‍बारे में अंतरिक्ष में भेजने की तैयारी कर रही ये कंपनी

by NewsDesk - 29 Feb 24 | 231

-गुब्बारे में 5 स्‍टार होटल जैसा मिलेगा आनंद

वाशिंगटन । फ्लोरिडा की कंपनी स्पेस पर्सपेक्टिव लोगों को गुब्‍बारे में अंतरिक्ष भेजने की तैयारी कर रही है। कंपनी द्वारा विशेष तौर तैयार किये गए गुब्बारे में 5 स्‍टार होटल जैसा मजा भी मिलेगा। एक साथ आठ मेहमानों को खड़े होकर घूमने, कॉकटेल पीने, रोमांटिक डिनर करने, पार्टियां आयोजित करने और यहां तक कि शादी करने की इजाजत भी होगी।

धरती को देखते हुए आप ये सब कर सकेंगे। लेकिन यह इतना सस्‍ता नहीं होने वाला। एक रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लोरिडा की कंपनी स्पेस पर्सपेक्टिव दुनिया का पहला अंतरिक्ष होटल बना रही है। अगले साल से इसकी उड़ान शुरू करने की योजना है। देखने में यह एक गुब्‍बारे जैसा नजर आएगा और धरती से 29 किलोमीटर ऊपर धीरे-धीरे तैरता हुआ दिखेगा। इसमें आलीशान सीटें लगाई गई हैं, जो 360 डिग्री घूम सकती हैं। इसकी खिड़कियों से आप अंतरिक्ष से धरती का खूबसूरत नजारा देख सकेंगे। एक स्‍पा बाथरूम होगा तो एक शानदार बार भी, जहां आप कॉकटेल का मजा ले सकेंगे। कंपनी ने इसे नेप्च्यून नाम दिया है। सामान्‍य अंतरिक्ष यान 17,000 मील प्रति घंटे की रफ्तार से आकाश में उड़ाए जाते हैं, लेकिन यह लग्‍जरी अंतरिक्ष यान केवल 12 मील प्रति घंटे की गति से स्‍पेस में सफर करेगा।

इसमें वाईफाई भी है, ताकि मौज-मस्ती करने वाले लोग अंतरिक्ष से धरती की तस्‍वीरें खींचकर तुरंत अपने प्र‍ियजनों को भेज सकेंगे। सबसे खास बात, इन्‍हें महासागरों से लॉन्‍च किया जाएगा और जब अंतरिक्ष यात्रा समाप्‍त होगी तो यह समुद्र के पानी में तैरते लॉन्‍चपैड पर उतरेगा। हालांकि, ये इतना सस्‍ता नहीं होगा। नेप्च्यून में जाने वाले हर शख्‍स को तकरीबन 1 करोड़ रुपये चुकाने होंगे। अगले साल की शुरुआत में इसकी पहली उड़ान होगी, और अंतरिक्ष का सफर करने के इच्‍छुक लोग उससे कुछ महीने पहले से टिकट ले सकेंगे। पहले साल 1,750 लोगों को सफर का मौका मिल सकता है। क्‍योंकि कंपनी दुनिया के कई महासागरों से इसके लॉन्‍च‍िंग की योजना बना रही है।

कंपनी के सह-संस्थापक टेबर मैक्कलम ने कहा, यह गेम-चेंजर होगा। स्‍पेस कैप्सूल ऐसा कुछ है जिसे दुनिया ने पहले कभी नहीं देखा है। यह दुनिया का एकमात्र कार्बन-न्यूट्रल अंतरिक्ष यान होगा। अंतरिक्ष यान नेप्च्यून को हाइड्रोजन से संचालित किया जाएगा। कोई रॉकेट की मदद नहीं ली जाएगी। हम धीरे-धीरे 12 मील प्रति घंटे की गति से अंतरिक्ष में जाएंगे। यह चिकित्‍सकीय रूप से फिट किसी भी इंसान के लिए सुविधानजक होगा। कुछ साल पहले ज़ीरो 2 इनफ़िनिटी ने भी यही कोशिश की थी, लेकिन अभी वे सफल नहीं हो पाए। बता दें कि स्‍पेसएक्‍स जैसे रॉकेट आने के बाद अंतरिक्ष यात्रा काफी आसान हो गई है। लेकिन कई कंपनियां अंतरिक्ष की सैर कराने का वादा कर रही हैं।

Updates

+