- trending-title
- ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
- Sunday, Dec 22, 2024
by NewsDesk - 13 Jun 24 | 227
जबलपुर : मध्य प्रदेश वूशु संघ के अध्यक्ष श्री एन के त्रिपाठी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दिनांक 14 से 16 जून 2024 तक मारवाड़ी धर्मशाला सतना में 25वीं जूनियर मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय वूशु प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । यह प्रतियोगिता मध्य प्रदेश वूशु संघ के द्वारा आयोजित की जा रही है और प्रतियोगिता भारतीय वूशु संघ के नियमानुसार संपन्न की जाएगी । यह प्रतियोगिता मध्य प्रदेश वूशु संघ के कार्यकारिणी सदस्य एवम सतना जिले के सचिव शैलेंद्र शर्मा द्वारा पहली बार सतना जिले में आयोजित की जा रही है ।उक्त प्रतियोगिता में 18 वर्ष से कम उम्र के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता में 300 से अधिक खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है । इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के लगभग 38 जिले भाग लेंगे और इसमें प्रदेश के राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय अवॉर्डी खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे ।
इस स्पर्धा से चयनित खिलाड़ी आगामी जूनियर राष्ट्रीय वूशु स्पर्धा कोयंबटूर में 26 से 31 जुलाई 2024 तक भाग लेंगे । यह स्पर्धा तीन दिन तक आयोजित की जा रही है । 14 तारीख को सभी खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा और वेट लिया जाएगा । सभी खिलाड़ियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन गूगल एंट्री फॉर्म में हो चुका है। 15 एवम 16 जून को सभी भारवर्गों एवम ताओलु में स्पर्धाएं नियामानुसार मध्य प्रदेश के क्वालिफाइड जजेस की टेक्निकल कमीटी के द्वारा की जाएगी। इस स्पर्धा की सूचना समस्त जिलों के जिला सचिव , जिला खेल अधिकारी , खेल संचालक एवं अन्य खेल अधिकारियों को ईमेल के द्वारा सूचित करके दी गई है । मध्य प्रदेश वूशु संघ की सचिव सारिका गुप्ता ने बताया स्पर्धा में सांडा और ताऊलू दोनों ही स्पर्धा में प्रतियोगिता की जाएगी ।
इस स्पर्धा का शुभारंभ माननीय पुलिस अधीक्षक महोदय सतना, जिला एवं कलेक्टर महोदय सतना जिला के द्वारा किया जाएगा । समस्त खेल प्रेमियों से इस स्पर्धा हेतु सम्मिलित होने की रिक्वेस्ट की है । स्पर्धा के दौरान संस्था के समस्त कार्यकारिणी सदस्य एवं साधारण सभा के सभी सदस्य उपस्थित होंगे जिनके साथ संस्था के नियमानुसार राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर पर की जाने वाली समस्त वूशु गतिविधियों पर विस्तृत रूप से चर्चा की जाएगी एवं अध्यक्ष महोदया की अनुमति से योग्य निर्णय लिए जाएंगे। स्पर्धा का समापन 16 जून की शाम को किया जाएगा। जिसमें खिलाड़ियों को चैंपियनशिप ट्रॉफी के साथ मेडल सार्टिफिकेट वितरित किए जाएंगे । स्पर्धा हेतु भारतीय वूशु संघ , महापौर अन्नू भैया, ओलंपिक सचिव दिग्विजय सिंह, निलय तिवारी,अंबुज तिवारी संचालक कचनार बिल्डर्स एंड प्रमोटर , मनीष रवानी ( संचालक रवानी कंस्ट्रक्शन) आशुतोष मिश्रा ( ज़िला अध्यक्ष भाजपा खेल प्रकोष्ठ ), शासकीय अधिवक्ता रविन्द्र श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष
सिद्धार्थ श्रीवास्तव, सहसचिव रजनीश सक्सेना , विकास चतुर्वेदी आदि के द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की गई हैं।
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24