• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

तीन दिवसीय सब जुनियर एवम सीनियर मध्य प्रदेश राज्य वूशु स्पर्धा का शुभारंभ हुआ आज

by NewsDesk - 07 Sep 24 | 533

जबलपुर : मध्य प्रदेश वूशु संघ के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार त्रिपाठी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज बाहुबली लॉन सिवनी में 25 वीं सब जूनियर एवम सीनियर मध्य प्रदेश राज्य वूशु स्तरीय वूशु प्रतियोगिता का शुभारंभ आज किया गया । यह प्रतियोगिता मध्य प्रदेश वूशु संघ के द्वारा आयोजित की जा रही है और प्रतियोगिता भारतीय वूशु संघ के नियमानुसार संपन्न की जाएगी । यह प्रतियोगिता मध्य प्रदेश वूशु संघ के सदस्य एवम सिवनी जिले के सचिव राहुल विश्वकर्मा द्वारा पहली बार सिवनी जिले में आयोजित की जा रही है ।उक्त प्रतियोगिता में 18 वर्ष से अधिक उम्र के खिलाड़ी एवम 14 वर्ष से कम उम्र के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में 300 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे है । 

 

मध्य प्रदेश वूशु संघ की सचिव विश्वामित्र अवॉर्डी सारिका गुप्ता ने बताया की इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के लगभग 38 जिले भाग ले रहे हैं और इसमें प्रदेश के राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय अवॉर्डी खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं । इस स्पर्धा से चयनित खिलाड़ी आगामी सीनियर राष्ट्रीय वूशु स्पर्धा देहरादून में 21 से 26 सितंबर 2024 तक भाग लेंगे । यह स्पर्धा तीन दिन तक आयोजित की जा रही है । 06 तारीख को सभी खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन किया गया और वेट लिया गया। सभी खिलाड़ियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन गूगल एंट्री फॉर्म में हो चुका है। 07 एवम 08 सितंबर को सभी भारवर्गों एवम ताओलु में स्पर्धाएं नियामानुसार मध्य प्रदेश के क्वालिफाइड जजेस की टेक्निकल कमीटी के द्वारा की जाएगी। इस स्पर्धा की सूचना समस्त जिलों के जिला सचिव , जिला खेल अधिकारी , खेल संचालक एवं अन्य खेल अधिकारियों को ईमेल के द्वारा सूचित करके दी गई है । मध्य प्रदेश वूशु संघ की सचिव सारिका गुप्ता ने बताया स्पर्धा में सांडा और ताऊलू दोनों ही स्पर्धा में प्रतियोगिता की जाएगी । इस स्पर्धा का शुभारंभ माननीय पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुनील कुमार मेहता सिवनी जिला के द्वारा किया गया । उन्होंने अपने उदबोधन में कहा की वूशु खेल हमारे देश के खून में है क्योंकि इसकी उत्पत्ति हमारे देश में बौद्ध भिक्षुओं के द्वारा की गई थी इसीलिए हम इसमें विजेता भी हैं।स्पर्धा के दौरान डीएसओ मनु धुर्वे मैडम,के के चतुर्वेदी सर, सीनियर एडवोकेट पंकज शर्मा जी, जीजस्सी थामस जिला कीड़ा अधिकारी, अशवनी कुमार तिवारी

देवेंद्र ठाकुर उपस्थित अतिथिगण रहे । 

 

दूसरे दिन 8 सितंबर को सिवनी बालाघाट लोकसभा क्षेत्र की सांसद भारती पारध विपिन गुप्त, प्रांत संगठन मंत्री abvp, सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन, भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक दुबे ,पूर्व जिला अध्यक्ष सुजीत जैन ,जिला उपाध्यक्ष संतोष अग्रवाल , वैभव शुक्ला जिला संयोजक, अभिषेक दुबे, अखिलेश खेडीक के आदित्य में शाम 4:00 बजे समापन होगा ।

 

यह कार्यक्रम हमारे जिले के लिए गौरव की बात है आप इस कार्यक्रम 12:00 बजे से शुभारंभ से लेकर कल शाम 4:00 बजे समापन संस्था के समस्त कार्यकारिणी सदस्य एवं साधारण सभा के सभी सदस्य उपस्थित रहे जिनके साथ संस्था के नियमानुसार राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर पर की जाने वाली समस्त वूशु गतिविधियों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई एवं अध्यक्ष महोदया की अनुमति से योग्य निर्णय लिए गए । स्पर्धा का समापन 08 सितंबर की शाम 5 बजे किया जाएगा। जिसमें खिलाड़ियों को चैंपियनशिप ट्रॉफी के साथ मेडल सार्टिफिकेट वितरित किए जाएंगे । स्पर्धा हेतु भारतीय वूशु संघ , महापौर अन्नू भैया, ओलंपिक सचिव दिग्विजय सिंह, निलय तिवारी,अंबुज तिवारी संचालक कचनार बिल्डर्स एंड प्रमोटर , मनीष रवानी ( संचालक रवानी कंस्ट्रक्शन) आशुतोष मिश्रा ( ज़िला अध्यक्ष भाजपा खेल प्रकोष्ठ ), शासकीय अधिवक्ता रविन्द्र श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष

सिद्धार्थ श्रीवास्तव, सहसचिव रजनीश सक्सेना , विकास चतुर्वेदी आदि के द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की गई हैं।

 

Updates

+