• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

ग्वालियर में ‘चंदू चैंपियन’ का ट्रेलर रिलीज ; देशभक्ति से भरपूर होगी फिल्म

by NewsDesk - 18 May 24 | 289

ग्वालियर : काफी समय से कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन के चर्चे सुनने को मिल रहे थे। अब फाइनली इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म का ट्रेलर देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये पूरी फिल्म देशभक्ति से भरपूर होने वाली है। ऊपर से कार्तिक आर्यन का शानदार अभिनय आपको फिल्म देखने पर मजबूर कर देगा।

ग्वालियर में लॉन्च किया गया यह ट्रेलर इमोशंस, एक्शन, और अब तक के सबसे बड़े वॉर सीक्वेंस की झलक दिखाने के साथ, कभी हार न मानने वाले एक व्यक्ति की प्रेरणादायक यात्रा के साथ-साथ कुछ दिल को छू लेने वाले पलों से भरपूर है। ट्रेलर दर्शकों को "चंदू चैंपियन" की सोच से बड़ी दुनिया की एक झलक देता है, जो सीजन्ड प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के मजबूत समर्थन से मुमकिन हुआ है, जो इस कहानी को दर्शकों तक ला रहे हैं। एक सैनिक, बॉक्सर और रीटलर के रूप में कार्तिक आर्यन का जबरदस्त ट्रांसफर्नेशन उनकी कमिटमेंट और स्किल को दर्शाता है, जिससे हर कोई 14 जून, 2024 को सिनेमाघरों में इसकी रिलीज के साथ देखने के लिए बेकरार है। 

ट्रेलर देखने में बहुत ही शानदार और मनोरंजक है, साथ ही इसमें एक रोमांचक बैकग्राउंड स्कोर भी है। यह एक बेहतरीन सिनेमाई अनुभव का वादा करता है और यह भी संकेत देता है कि "चंदू चैंपियन" सिनेमाघरों में आने पर बॉक्स ऑफिस के सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी। साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस और कबीर खान द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद उत्साह चरम पर जाना लाज़मी है, क्योंकि यह एक यादगार सिनेमाई अनुभव का वादा करता है जो सभी तरह के फिल्म लवर्स को पसंद आएगा।

Updates

+