• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

मंत्री के नाम पर फर्जी PA से ट्रांसफर पोस्टिंग, सिफारिश लगवाने वाले TI निलंबित , केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का फर्जी PA गिरफ्तार...

by NewsDesk - 06 Aug 24 | 174

ग्वालियर। ग्वालियर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है, पुलिस ने एक ऐसे शातिर व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो धर्म की आड़ में बड़ा फर्जीवाड़ा कर रहा था, आचार्य पुष्पेन्द्र शास्त्री के नाम से चर्चित इस व्यक्ति की सोशल मीडिया प्रोफाइल पर देश के बड़े बड़े नेताओं के साथ फोटो हैं, कुछ नेताओं को ये आशीर्वाद देता भी दिखाई दे रहा है, लेकिन ये पिछले कई वर्षों से ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम का गोरख धंधा कर रहा था, हाल ही में इसने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का पीए बनकर दो टीआई के ट्रांसफर की शिफारिश की, अधिकारियों को कुछ संदेह हुआ और फिर प्लानिंग कर फर्जी पीए पुष्पेन्द्र शास्त्री को गिरफ्तार कर लिया, इतना ही नहीं उन दोनों टी आई को भी निलंबित कर दिया गया है जिन्होंने इसके माध्यम से ट्रांसफर को सिफारिश लगवाई थी ।

 

फर्जी PA गिरफ्तार, DGP पर बना रहा था दो TI के ट्रांसफर का दबाव    

 

आईजी ग्वालियर अरविंद कुमार सक्सेना ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पुष्पेन्द्र दीक्षित (शर्मा) द्वारा पुलिस महानिदेशक, विशेष पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) मध्य प्रदेश को भी केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के निजी सचिव जयकिशन बनकर स्वयं एवं कूट रचित दस्तावेज के आधार पर ली गई सिम से निरीक्षक स्तर के अधिकारी विनय यादव की पदस्थापना जिला शिवपुरी से जिला भिण्ड, पंकज त्यागी की पदस्थापना जिला गुना से जिला ग्वालियर करने के मैसेज भेजे गये।

आईजी ने ग्वालियर एसपी और उनकी टीम की तारीफ की 

आईजी ने बताया कि जिन दो पुलिस अधिकारियों की सिफारिश की गई थी उसके आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों को ये समझ आया कि ये व्यक्ति ग्वालियर या आसपास के हो सकता है जिसके बाद एसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह यादव और उनकी टीम ने नजर रखना शुरू की और ये बड़ी सफलता हासिल की, उन्होंने बताया कि क्राइम ब्रांच ग्वालियर को सूचना प्राप्त हुई थी कि पुष्पेन्द्र दीक्षित (शर्मा) पुत्र प्रमोद शर्मा निवासी ग्राम ऊदलपाड़ा पोस्ट चिरपुरा तहसील डबरा जिला ग्वालियर जो वर्तमान में ग्राम टेकनपुर थाना डबरा जिला ग्वालियर में रह रहा है। उसके द्वारा भारत सरकार के मंत्रीगण एवं जनप्रतिनिधिगण तथा उनके निज सचिव के रूप में स्वयं की पहचान बताकर पुलिस विभाग एवं अन्य विभागों में पदस्थ कर्मचारियों के स्थानान्तरण के नाम पर जाली दस्तावेज बनाकर दूसरों के नाम पर ली गई सिम के माध्यम से स्थानान्तरण हेतु संदेश प्रेषित करता है।

धर्म की आड़ में फर्जी बनकर कर रहा था फर्जीवाड़ा 

उन्होंने बताया कि पुष्पेन्द्र दीक्षित (शर्मा) ने केंद्रीय मंत्री के नाम का हवाला देकर स्वयं को उनका निज सचिव बताकर इन दोनों निरीक्षकों के स्थानान्तरण की स्थिति का फालोअप भी चाहा गया। पुष्पेन्द्र दीक्षित(शर्मा) धार्मिक वेशभूषा में बड़े-बड़े प्रभावी व्यक्तित्व से मिलकर उनके साथ फोटो खिंचवाकर अपनी फेसबुक आईडी पर प्रदर्शित करके सामान्यजन/लोकसेवकों को प्रभावित करता रहा है।

आरोपी के खिलाफ पहले भी हो चुकी है कार्रवाई 

आईजी सक्सेना ने बताया कि पूर्व में भी दिसम्बर 2016 में इसके द्वारा तत्कालीन केंद्रीय विदेश मंत्री, विदेश मंत्रालय (External affairs) के कार्यालय के माध्यम से अर्द्धशासकीय पत्र प्रेषित कर महानिदेशक, सीमा सुरक्षा बल कार्यालय नई दिल्ली के बीएसएफ के कर्मचारियों के स्थानान्तरण हेतु कूटरचित पत्र प्रेषित किया गया था जो कूटरचित होना पाया जाने पर दक्षिण दिल्ली के लोधी कॉलोनी थाना पुलिस स्टेशन पर अप0क्र0 66/17 धारा 420,468,471,120बी भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना उपरान्त सक्षम न्यायालय में पेश किया गया।

आरोपी से कई मोबाइल, सिम, आधार कार्ड जब्त 

पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश/विशेष पुलिस महानिदेशक(प्रशासन) पुलिस मुख्यालय भोपाल को प्रेषित किये गये संदेशों में साक्ष्य संकलन की दृष्टि से पुष्पेन्द्र दीक्षित(शर्मा) से 05 मोबाइल, 01 लाख रुपये नगद, कई आधार कार्ड एवं अन्य विभागों के लिये बनाए गये पत्र/दस्तावेज जब्त किये गये। जिनका विश्लेषण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुष्पेन्द्र दीक्षित(शर्मा) पर थाना क्राईम ब्रांच ग्वालियर में अप0क्र0 63/24 धारा 238, 318(2), 319(2), 336(3), 338, 340(2) बीएनएस, 66सी,66डी आईटी एक्ट का पंजीबद्व किया जाकर विवेचना में लिया गया है। जिसमें आरोपी पुष्पेन्द्र दीक्षित(शर्मा) को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जाकर विस्तृत पूछताछ जारी हैं।

सिफारिश करवाने वाले दोनों टी आई निलंबित 

आईजी अरविंद कुमार सक्सेना ने बताया कि निरीक्षक विनय यादव वर्तमान थाना प्रभारी बैराढ़ जिला शिवपुरी एवं निरीक्षक पंकज त्यागी वर्तमान थाना प्रभारी जामनेर जिला गुना को उक्त आपराधिक प्रवृत्ति के आरोपी से संपर्करत रहकर अपने मनचाहे स्थानान्तरण के लिये अनुशंसा कराकर घोर कदाचरण करने के लिये निलंबित कर सबंधित जिला पुलिस लाइन शिवपुरी, गुना संबद्ध किया गया है।

Updates

+