• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Saturday, Dec 28, 2024

भागलपुर में बड़ा हादसा, बाराती गाड़ी पर पलटा ट्रक, मलबे में दबी स्कॉर्पियो; 6 लोगों की मौत

by NewsDesk - 01 May 24 | 190

पटना। मौत कब कहां और किस बहाने से आ जाए कोई नहीं जानता। भागलपुर के एनएच 80 पर हुआ एक हादसा हैरान कर देने वाला है। जहां सड़क पर लोहे की छड़ों से लदा ट्रक जा रहा था तभी बगल से एक स्कॉर्पियो कार निकली। कार पूरी तरह ट्रक को क्रॉस करती इससे पहले ही ट्रक का टायर फट गया और सीधा कार पर पलट गया। जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई। घटना घोघा थाना क्षेत्र के आमापुर गांव के पास एनएच 80 पर घटी। जानकारी के मुताबिक, घटना उस वक्त हुई जब स्कॉर्पियो कार में सवार सभी लोग मुंगेर से पीरपैंती एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। यह हादसा रात करीब 11:30 बजे हुआ जब छड़ ले जा रहा ट्रक टायर फटने के बाद कार पर पलट गया। ट्रक पलटने से स्कॉर्पियो कार पापड़ बन गई। घटना के बाद त्वरित कार्रवाई की गई, स्थानीय निवासियों ने घायल व्यक्तियों को बचाने में पुलिस की सहायता की। बचाव कार्य देर रात तक जारी रहा, घायल व्यक्तियों को भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

Updates

+