• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

हमले के बाद पहली बार ट्रम्प रिपब्लिकन सम्मेलन में आए नजर

by NewsDesk - 17 Jul 24 | 129

मिल्वौकी। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प उन पर हुए हमले में बाल-बाल बच गए थे। इस घटना के बाद ट्रम्प पहली बार रिपब्लिकन राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रतिनिधियों के सामने मंच पर आए। जानकारी के मुताबिक डोनाल्ड ट्रम्प के कान पर पट्टी बंधी थी। ट्रम्प सम्मेलन में मुख्य अतिथियों के बीच अग्रिम पंक्ति में सीट पर बैठे थे। बता दें कि विगत दिवस एक कार्यक्रम में भाषण के दौरान ट्रम्प पर एक युवक ने गोलियों से हमला कर दिया था जिसमें एक गोली ट्रम्प के कान को छूती हुई निकल गई थी जिसमें वह जख्मी हो गए थे बाद में उस हमलावर को सुरक्षा कर्मियों ने मार गिराया था।

Updates

+