- trending-title
- ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
- Sunday, Dec 22, 2024
by NewsDesk - 12 Aug 24 | 155
अंकारा । तुर्किये ने इंस्टाग्राम पर लगा बैन हटा लिया है। देश के सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी प्राधिकरण ने दो अगस्त को बिना कोई कारण बताए इंस्टाग्राम को प्रतिबंधित कर दिया था। बाद में सरकारी अधिकारियों ने कहा था कि बैन इसलिए लगाया गया, क्योंकि सोशल मीडिया मंच तुर्किये कानूनों का पालन करने में विफल रहा है।
तुर्किये के परिवहन और बुनियादी ढांचा मंत्री अब्दुलकादिर उरालोग्लू ने एक्स पर पोस्ट में लिखा-इंस्टाग्राम के अधिकारियों के साथ बातचीत में हमें आश्वासन दिया गया कि हमारा अनुरोध वह स्वीकार करेंगे। खासतौर पर आपराधिक गतिविधियों से संबंधित अनुरोध। हमसे वादा किया गया है कि हम उपयोगकर्ताओं को सेंसर करने के उपायों पर मिलकर काम करेंगे। उरालोगलू ने एक्स पर एक वीडियो साझा करते हुए बताया कि इंस्टाग्राम तुर्किये के कानून का अनुपालन सुनिश्चित करेगा और जिन मामलों में कानून का उल्लंघन किया गया है, उनमें प्रभावी हस्तक्षेप करेगा।
मंत्री उरालोग्लू ने कहा कि आतंकवादी संगठनों से जुड़े सभी अकाउंट पर बैन लगाया जाएगा और पीकेके, पीवाईडी और एफईटीओ समेत ऐसे सभी संगठनों के एजेंडे को बढ़ावा देने वाली सामग्री हटा दी जाएगी। पीकेके (कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी) प्रतिबंधित संगठन है, जिसने दक्षिण-पूर्वी तुर्किये में एक स्वायत्त क्षेत्र स्थापित करने के लिए तुर्किये में दशकों से विद्रोह छेड़ रखा है। वहीं, पीवाईडी एक सीरियाई कुर्द राजनीतिक संगठन है, जिसे तुर्किये के अधिकारी पीकेके की शाखा बताते हैं।
एफईटीओ राष्ट्रपति रेसेप तय्यप एर्दोआन के पूर्व सहयोगी फेतुल्लाह गुलेन के नेतृत्व वाला संगठन है, जिसे तुर्किये सरकार 2016 में तख्तापलट की नाकाम कोशिश के लिए जिम्मेदार ठहराता है। तुर्किये में इंस्टाग्राम के उपयोगकर्ताओं की संख्या 5.7 करोड़ से ज्यादा है। इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स ऑपरेटर्स एसोसिएशन का अनुमान है कि तुर्किये में इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया मंच पर रोजाना औसतन 93 करोड़ लीरा के उत्पादों की बिक्री होती है।
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24