• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने छिन्दवाड़ा में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में किया रोड-शो

by NewsDesk - 17 Apr 24 | 168

-गृह मंत्री के स्वागत के लिए उमड़ा जनसैलाब, भगवामय हुई यात्रा मार्ग की सड़कें

-छिंदवाड़ा का चप्पा-चप्पा हुआ मोदीमय, श्री शाह ने जनता का किया अभिवादन

छिन्दवाड़ा  । देश के गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह जी ने मंगलवार की शाम छिन्दवाड़ा में भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के समर्थन में रोड शो किया। अमित शाह जी ने फव्वारा चौक से बडी माता मंदिर, छोटी बाजार तक जनता का अभिवादन कर भाजपा प्रत्याशी के लिए आशीर्वाद मांगा। श्री शाह जी ने नगर शक्ति पीठ श्री बड़ी माता मंदिर, छोटी बाजार में दर्शन पूजन कर देश और प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की कामना की और रोड शो का समापन किया। रोड शो फव्वारा चौक से प्रारंभ होकर गल्ला बाजार, कमानिया गेट, गोल गंज, मन्ना महाराज मैन रोड होते हुए बड़ी माता मंदिर पहुंचा।

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी के रोड शो के दौरान यात्रा मार्ग की दोनों तरफ की सड़कें भगवामय हो गयी। आम जनता ने घरों से पुष्पवर्षा कर मोदी-मोदी के गगनभेदी नारों के साथ अमित शाह जी का स्वागत किया। इस दौरान यात्रा मार्ग में विभिन्न समाज के नागरिकों द्वारा मंच लगाकर स्वागत किया, वहीं अमित शाह जी ने उनका अभिवादन किया।

रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के साथ वाहन में सवार होकर गृहमंत्री अमित शाह जी ने स्थानीय नागरिकों एवं कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया। रोड शो के दौरान छिन्दवाड़ा के नागरिकों एवं कार्यकताओं में खासा उत्साह था। रोड शो मार्ग में विभिन्न सांस्कृतिक झांकियां सुसज्जित की गयी थीं। रोड शो के दौरान आदिवासी अंचल से पांरपरिक गोंडी शैला नृत्य, क्षेत्रीय वेशभूषा में नृत्य करते नजर आए। वहीं सामाजिक, व्यापारिक, महिला सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने स्थान-स्थान पर भव्य स्वागत किया।

Updates

+