• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

गुना में भगवान महावीर के लिए निकाली गई शोभा यात्रा के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रोका अपना काफिला

by NewsDesk - 21 Apr 24 | 218

यात्रा में शामिल हुए और भगवान महावीर की पूजा कर लिया आशीर्वाद

गुना । केंद्रीय मंत्री और गुना से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने चुनावी प्रचार प्रसार के लिए गुना आए है। कल आदिवासी क्षेत्रों में जन सभाएं करने के बाद आज सुबह सुबह जब वह गुना से निकले तो रास्ते में निकली गई भगवान महावीर शोभा यात्रा को देखकर उन्होंने अपना काफिला रोक दिया और गाड़ी से उतर कर महावीर जयंती यात्रा में शामिल हो गए। 

उन्होंने भगवान महावीर की आरती की और जैन समाज के लोगों से खुलकर बातचीत भी की जिससे समाज के भाई बहनों को बहुत खुशी हुई।

Updates

+