• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Friday, Dec 27, 2024

केन्द्रीय मंत्री सिंधिया 11 फरवरी को दो दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर आयेंगे

by NewsDesk - 10 Feb 24 | 246

हितग्राही सम्मेलनों सहित अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में होंगे शामिल 

 

केन्द्रीय नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 11 फरवरी को ग्वालियर जिले के दो दिवसीय प्रवास पर आयेंगे। सिंधिया इस दिन अपरान्ह 2.30 बजे विमान द्वारा राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुँचेंगे। 

 

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय मंत्री सिंधिया विमानतल से सड़क मार्ग द्वारा रवाना होकर अपरान्ह 3.45 बजे आरोन तिराहा घाटीगाँव स्थित शबरी माता मंदिर पहुँचेंगे। यहाँ पर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद सिंधिया सायंकाल 4.30 बजे श्री देवनारायण धाम मंदिर सिरसा पहुँचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया सायंकाल 6 बजे पुरानी छावनी चौराहा पहुँचकर हितग्राही सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसके बाद सायंकाल 7.50 बजे टप्पा तहसील मुरार पहुँचकर हितग्राही सम्मेलन में भाग लेंगे और सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत हितलाभ वितरित करेंगे। 

 

केन्द्रीय मंत्री सिंधिया 12 फरवरी को दोपहर 10 बजे टेकनपुर पहुँचकर रोजगार मेला में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में भाग लेने के बाद सिंधिया दोपहर 12.15 बजे डबरा पहुँचकर हितग्राही सम्मेलन में शामिल होंगे। सिंधिया इस दिन अपरान्ह लगभग 3 बजे ग्वालियर विमानतल से वायुमार्ग द्वारा नईदिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे। 

Updates

+