• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

लगभग 6 करोड़ मूल्य की वेशकीमती शासकीय जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई

by NewsDesk - 19 Feb 24 | 228

जिले में शासकीय जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मुहिम जारी 

 

ग्वालियर : जिले में शासकीय जमीन को अतिक्रमण मुक्त बराने की मुहिम जारी है। इस कड़ी में जिला प्रशासन की टीम ने मानपुर गिर्द क्षेत्र में स्थित लगभग तीन बीघा शासकीय जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया है। इस वेशकीमती जमीन की कीमत लगभग 6 करोड़ रूपए आंकी गई है। कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह के निर्देश पर गई राजस्व विभाग की टीम ने इस जमीन पर मिले अतिक्रमण जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिए हैं। 

 

अनुविभागीय दण्डाधिकारी ग्वालियर सिटी अतुल सिंह ने बताया कि मानपुर गिर्द के अंतर्गत सर्वे नम्बर 398 में दर्ज 3.9782 हैक्टेयर शासकीय जमीन में से लगभग तीन बीघा जमीन पर अतिक्रमणकारियों द्वारा दीवार, टीनशेड व चबूतरे इत्यादि बनाकर कब्जा कर लिया था। यह बात ध्यान में आने पर कलेक्टर सिंह के निर्देश पर राजस्व अधिकारी, नगर निगम व पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर कार्रवाई की गई। जेसीबी मशीन से सभी अतिक्रमण ध्वस्त कर शासकीय जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा लिया गया है। 

 

अतिक्रमण हटाने के लिये गई टीम में नायब तहसीलदार बहोड़ापुर सतेन्द्र सिंह तोमर, नायब तहसीलदार कुलैथ लाल सिंह राजूपत, थाना प्रभारी बोडापुर जितेन्द्र सिंह तोमर तथा संबंधित आरआई व पटवारी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे। 

Updates

+