• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

बारिश में आपूर्ति प्रभावित होने से सब्जियां हुई महंगी

by NewsDesk - 09 Sep 24 | 81

नई दिल्ली । अगस्त और सितंबर में ज्यादा बारिश होने से प्रमुख शहरों में सब्जियों की आपूर्ति प्रभा‎वित हुईं और इसके दाम भी बढ़ चुके हैं। हरी सब्जियों में सबसे ज्यादा दाम धनिया के बढ़े हैं। दिल्ली में बीते एक महीने के दौरान धनिया के दाम 350 प्रतिशत बढ़ गए हैं। मुंबई में पालक के दाम 100 प्रतिशत बढ़े हैं। सब्जियों की आपूर्ति बाधित होने का बाजारों पर अलग- अलग प्रभाव पड़ता है। इसका कारण यह है कि कई सब्जियों का उत्पादन स्थानीय स्तर पर होता है और वे जल्दी खराब हो जाती हैं। मूसलाधार बारिश का असर मंडियों के कारोबार पर भी पड़ता है। मंडी में फसलों की ज्यादातर खरीद और बिक्री खुले आसमान के नीचे होती है और मंडियों में कुछ ही स्थानों पर सब्जियों की खरीद फरोख्त ढके हुए स्थान के नीचे होती है। अगले कुछ महीनों के दौरान बारिश प्रमुख फसल उत्पादक क्षेत्रों में जारी रहती है तो दाम बढ़ने से स्थिति और खराब भी हो सकती है। केंद्र सरकार ने देश भर में नेफेड और एनसीसीएफ के जरिये सस्ते में प्याज की बिक्री शुरू कर दी है। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपाई) की आधार मुद्रास्फीति जुलाई 2024 में सुस्त होकर 5.06 प्रतिशत हो गई थी जबकि यह जून में 8.36 प्रतिशत थी। बहरहाल, अगस्त और सितंबर में सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं। हालांकि यह देखना बाकी है कि बढ़े हुए दाम कब तक आम आदमी की जेब पर अत्यधिक भारी नहीं पड़ते हैं।

Updates

+