- trending-title
- ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
- Sunday, Dec 22, 2024
by NewsDesk - 19 Feb 24 | 269
एमएसएमई विकास कार्यालय-इन्दौर/एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा MPCCI एवं विभिन्न औद्योगिक संगठनों के सहयोग से दो दिवसीय वेण्डर डेवलपमेंट कार्यक्रम का ‘चेम्बर भवन` में शुभारंभ
ग्वालियर । एमएसएमई विकास कार्यालय-इन्दौर/एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा म. प्र. चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री सहित विभिन्न औद्योगिक संगठनों के सहयोग से “वेण्डर डेवलपमेंट कार्यक्रम” का शुभारंभ मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त दीपक सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ।
इस अवसर पर एमएसएमई के ज्चाइंट डायरेक्टर डी.डी. गजभिये, एमपीसीसीआई अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी सचिव दीपक अग्रवाल, बीएसएएफ की टियर स्मॉक यूनिट के डिप्टी जनरल मैनेजर हिमांशु उदेरिया, एनएफल से अमसल रजा, सीएसआईआर एम्प्री से डॉ. अलका मिश्रा, डीआरडीई से डॉ. प्रदीप गुप्ता एवं गेल से श्री अनिल कुमार, मंचासीन थे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्बारा दीप प्रज्जवलन कर, कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सरस्वती वंदना कु. आन्या गुप्ता द्बारा दी गई।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि एमएसएमई नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना शासन का उद्देश्य है। इस कार्यक्रम में हम यह जानेंगे एमएसएमई इकाईयाँ कैसे पब्ल्कि सेक्टर यूनिट व शासकीय विभागों के वेण्डर बन सकते हैं। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में हम यह जानेंगे। इस सत्र में सिडबी का भी एक सेशन है जिसके तहत हमारे युवा भी उद्यमी बनने की दिशा में फानेंशियल सहायता के विषय में जान सकेंगे।
ज्वाइंट डायरेक्टर एमएसएमई डी.डी. गजभिये ने कहा कि इस वेण्डर डेवलपमेंट कार्यक्रम का उद्देश्य वेण्डर्स को पब्लिक सेक्टर यूनिट्स एवं शासकीय विभागों के साथ जोड़ना है, ताकि वे उन्हें माल की सप्लाय कर सकें। आपने एमएसएमईडी एक्ट 2006 के सेक्शन-11 के प्रावधान को बताते हुए कहा कि सरकार द्बारा इस क्लॉज के माध्यम से एमएसएमई के उत्पाद की मार्केटिंग के लिए शासकीय विभागों को 25 प्रतिशत क्रय के लिए बाध्य किया गया है। इस खरीद में 3 प्रतिशत एससी/एसटी एवं महिलाओं के लिए रिजर्वेशन रखा गया है। सेक्शन-15 से 18 के प्रावधानों में एमएसएमई के त्वरित पेमेंट की व्यवस्था की गई। इसमें बायर को 45 दिन में भुगतान के लिए बाध्य किया गया है।
मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त दीपक सिंह ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि भारत की जीडीपी में एमएसएमई इकाईयों का 33 प्रतिशत तथा निर्यात में 50 प्रतिशत भागीदारी है। कोविड के कारण इसमें कमी आई थी लेकिन एमएसएमई विभाग द्बारा वेण्डर डेवलपमेंट कार्यक्रम के माध्यम से इस कमी को पूर्ण करते हुए इसमें और भागीदारी बढाने का प्रयास सराहनीय है। हमारे मुख्यमंत्री जी द्बारा इंवेस्टर्स मीट का आयोजन प्रारंभ किया गया है। इसके ग्वालियर में किए जाने के लिए भी हमने उनसे अनुरोध किया है। हमारे युवा जो कि आधुनिक तकनीक का ज्ञान रखते हुए उसका उपयोग करना चाहते हैं, वह भी इस कार्यक्रम से लाभ प्राप्त करेंगे। मैं इस कार्यक्रम की सराहना करता हॅूं। चेम्बर ऑफ कॉमर्स की नई टीम इस दिशा में अग्रणी होकर कार्य कर रही है। आपने कहा कि हमारा प्रयास है कि उद्योगों के लिए जमीन व संबंधित औपचारिकताओं को एक ही छत के नीचे लेकर आएं। आपने वेण्डर डेवलपमेंट कार्यक्रम को एमएसएमई के लिए सुनहरा अवसर बताया।
संचालन कार्यक्रम संयोजक अनुज्ञा हण्डू, वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी, एमएसएमई विकास संस्थान, इंदौर द्बारा तथा आभार एमपीसीसीआई के कोषाध्यक्ष संदीप नारायण अग्रवाल द्बारा व्यक्त किया गया।
उद्घाटन सत्र के पश्चात् कार्यक्रम में भागीदारी कर रहीं पब्लिक सेक्टर यूनिट्स की प्रदर्शनी का संभागीय आयुक्त दीपक सिंह द्बारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया।
‘तकनीकी सत्र` में इण्डियन ऑयल कॉरपोरेशन लि., मुम्बई द्वारा वेण्डर्स को उनके साथ जुड़ने के लिए पंजीयन व अन्य आवश्यक जानकारियों से विस्तार से अवगत कराया गया । इसके साथ ही, स्कीम एण्ड वेण्डर वेण्डर रजिस्ट्रेशन के अन्तर्गत सीएसआईआर- एएमपीआरआई, भोपाल द्वारा विक्रेताओं के पंजीकरण एवं योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई। सिडबी, भोपाल द्वारा एमएसएमई के लिए संगठन की योजनाओं पर प्रकाश डाला गया । गेल, गुना द्वारा भी अपना प्रजेंटेशन देते हुए वेण्डर्स रजिस्ट्रेशन की जानकारी दी गई। डीआरडीई, ग्वालियर द्वारा भी वेण्डर रजिस्ट्रेशन सेशन में तकनीकी जानकारी दी गई। शासकीय मार्केटप्लेस हेतु जेम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन एवं बायर को माल सप्लाय करने के विषय में जेम नई दिल्ली से पधारे संदीप कुमार द्बारा विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में काफी संख्या में एमएसएमई इकाईयों के प्रतिनिधिगण एवं युवा उद्यमी उपस्थित रहे।
द्बितीय दिवस आयोजित होने वाला सत्र निम्नानुसार रहेगा
सोमवार, दिनांक ः 19 फरवरी,24 को ऑयल एण्ड नेचुरल गेस कॉरपोरेशन मेहसाना, गुजरात द्वारा वेण्डर रजिस्ट्रेशन सेशन का आयोजन किया जाएगा । साथ ही, नेशनल फर्टिलाईजर्स लि., गुना द्वारा विक्रेता पंजीकरण सत्र। एमएसएमई के लिए संगठन की योजनाओं पर सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, भोपाल, खादी ग्राम उद्योग आयोग, भोपाल एवं नाबार्ड द्वारा विस्तार से जानकारी दी जाएगी । इसके साथ ही, डी.डी. गजभिये, ज्वाइंट डायरेक्टर, एमएसएमई-डीएफओ, इन्दौर, डॉ. अनुराग राय, डायरेक्टर कल्चुरी इंक्युवेशन सेंटर, भोपाल एवं श्री किसलय कुमार, एमडी, एएमपीएल के पैनल द्वारा स्टार्टअप और ब्राण्ड बिल्डिंग पर विस्तार से जानकारी दी जाएगी । बीएसएफ टियर एंड स्मोक यूनिट द्बारा भी सेशन को सम्बोधित किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में नेशनल स्मॉल इण्डस्ट्रीज कॉरपोरेशन, इन्दौर तथा महाप्रबंधक, डायरेक्ट ट्रेड एण्ड इण्डस्ट्रीज सेंटर, ग्वालियर द्वारा एमएसएमई के लिए संगठन की योजनाओं पर प्रकाश डाला जाएगा।
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24