- trending-title
- ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
- Sunday, Jan 05, 2025
by NewsDesk - 27 Mar 24 | 189
कोलकाता। लोकसभा चुनाव के चलते पश्चिम बंगाल में एक बार फिर हिंसा की आग भड़क उठी है। गत सोमवार को दक्षिण 24 परगना और मुर्शिदाबाद जिलों से उपद्रव की खबरें आई थीं। इसके बाद से शुरु हुआ ये सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब सुंदरवन के एक द्वीप कुमिरमारी में भाजपा और टीएमसी के कार्यकर्ताओं के बीच खूनी झड़प होने की खबरें आ रहीं हैं। इसमें कई लोग घायल हुए है जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भाजपा विधायक और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने राज्यपाल सीवी आनंद बोस के सामने यह मामला उठाया। अधिकारी ने कहा, “पश्चिम मिदनापुर में भाजपा बूथ अध्यक्ष के भाई शांतनु घराई की हत्या कर दी गई। दक्षिण 24 परगना के कैनिंग में टीएमसी समर्थित गुंडों के हमले में कम से कम 30 भाजपा कार्यकर्ता घायल हो गए। नादिया के शांतिपुर में एक टीएमसी नेता के बेटे ने एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार किया। पीड़ित का परिवार भाजपा बूथ नेता है। उन्होंने कहा, पश्चिम बंगाल पुलिस के शीर्ष अधिकारियों द्वारा हमसे मिलने से इनकार करने के बाद हमने राज्यपाल से मुलाकात की। हमने राज्यपाल को बताया है कि राज्य में कानून-व्यवस्था कैसे खराब हो गयी है। हमने राज्यपाल से कैनिंग और पश्चिमी मिदनापुर का दौरा करने का अनुरोध किया है।
इससे पहले जनवरी में दक्षिण 24 परगना के भांगर में दीवार पर भित्तिचित्र बनाने को लेकर टीएमसी और इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई थी। इस घटना में कम से कम पांच लोग घायल हो गए थे।
बारुईपुर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। हमें जो शिकायत मिली है उसके मुताबिक, झड़प की वजह जमीन विवाद को लेकर पुरानी दुश्मनी थी। शिकायत में इस बात का उल्लेख नहीं है कि यह एक राजनीतिक झड़प थी। हालांकि, स्थानीय लोगों ने कहा कि पार्टी के झंडे फहराने को लेकर टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। टीएमसी जिला परिषद नेता अनिमेष मोंडोल ने कहा, भाजपा ने हमारे कार्यकर्ताओं पर बिना उकसावे के हमला किया। उन्होंने एक या दो राउंड फायरिंग भी की, हालांकि किसी को चोट नहीं आई। स्थानीय भाजपा नेता ने इसका जवाब दिया है। भाजपा के नेता बिकास सरदार ने कहा, हमारे कार्यकर्ता झंडे फहरा रहे थे जब टीएमसी कार्यकर्ताओं ने हम पर हमला किया। हमारे कार्यकर्ताओं पर गोलीबारी की। सौभाग्य से वे चूक गये। पुलिस ने कहा कि मुर्शिदाबाद के बेरहामपुर में भी झड़प हुई जिसमें कुछ लोगों के घायल होने की खबर है और पुलिस ने घटना के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। कथलिया गांव के भाजपा नेता बृंदाबन दोलुई ने कहा, टीएमसी के गुंडों ने हमारे समर्थकों के घरों पर हमला किया और कुछ मोटरसाइकिलों को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे कम से कम तीन लोग घायल हो गए। पीड़ितों का अब मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है। टीएमसी पंचायत समिति नेता ऐज़ुद्दीन मोंडोल ने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, टीएमसी इसमें शामिल नहीं है। टीएमसी उम्मीदवार यूसुफ पठान डेढ़ लाख से ज्यादा वोटों से जीतेंगे। भाजपा यह जानती है और इसलिए सांप्रदायिक तनाव फैला रही है।
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24