- trending-title
- ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
- Sunday, Jan 12, 2025
by NewsDesk - 12 May 24 | 230
बंद रहेगी शराब दुकानें, बाहरी नेताओं को छोड़ना होगा क्षेत्र
भोपाल । मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को मतदान होना है। चौथे चरण में इंदौर सहित आठ लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होना है। इसके लिए सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली गई है। जिले में 2677 मतदान केंद्रों पर सभी तरह की सुविधाएं जुटाई गई है। मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे के बाहर प्रत्याशी अपनी टेबल लगा सकेंगे। चुनाव प्रचार थमने के साथ ही बाहरी राजनैतिक पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संसदीय क्षेत्र छोड़ना होगा। एक स्थान पर पांच से अधिक लोगों के एकत्रित होने अथवा एक साथ आवाजाही पर भी प्रतिबंध रहेगा। चुनाव प्रचार थमने के साथ ही इंदौर में सभी शराब दुकानें भी बंद हो गई है। कलेक्टर आशीष सिंह ने आदेश जारी कर मतदान समाप्ति तक ड्राई डे घोषित कर दिया। इसमें 11 मई शाम 6 बजे से 13 मई मतदान समाप्ति तक सभी शराब दुकान, बार और भंडारगृह पूरी तरह से बंद रहेंगे। इस दौरान शराब की बिक्री पूरी तरह से बंद रहेगी। बता दें कि प्रदेश की आठों लोकसभा क्षेत्रों में मतदान से 48 घंटे पहले शनिवार शाम 6 बजे से चुनाव प्रचार पूरी तरह से थम गया है। अब रैली, प्रचार पूरी तरह से बंद रहेगा। मतदाताओं के द्वार-द्वार पहुंचकर उन्हें मतदान करने के लिए जागरुक करने पीले चावल देकर आमंत्रित किया जा रहा है।
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24