- trending-title
- ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
- Sunday, Dec 22, 2024
by NewsDesk - 07 Mar 24 | 223
-प्रधानमंत्री मोदी ने बंगाल की रैली में ममता सरकार पर साधा निशाना
-गुनहगार को बचाने का प्रयास कर रही टीएमएसी सरकार
कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बारासात में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए कहा कि संदेशखाली में जो हुआ, उससे देश शर्मसार हुआ है। पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हुए कथित महिला उत्पीड़न को लेकर बंगाल में हंगामा बरपा है, ऐसे में पीएम मोदी ने इस मामले को लेकर सीधे ममता सरकार पर निशाना साधा और गुनहगार को बचाने तक का गंभीर आरोप लगाया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को बंगाल के बारासात में एक रैली को संबोधित करते हुए संदेशखाली मामले को प्रमुखता से उठाया। पीएम मोदी ने संदेशखाली मामले को उठाते हुए पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि संदेशखाली में जो हुआ उससे देश शर्मसार हुआ है। उन्होंने कहा कि यह सब हो जाने के बाद भी टीएमसी सरकार बंगाल की महिलाओं के गुनहगार को बचाने का प्रयास कर रही है।
कहां है मेरा परिवार?
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि विपक्ष वाले जानना चाह रहे हैं कि कहां है मेरा परिवार? इन घोर परिवारवादियों को यहां आकर देखना चाहिए कि यही तो है मोदी का परिवार। उन्होंने कहा कि मोदी का हर पल इसी परिवार और देश की मातृशक्ति के प्रति समर्पित है। मुझे कष्ट होने पर यही माताएं-बहनें रक्षा कवच बनकर खड़ी हो जाती हैं। आज हर देशवासी खुद को मोदी का परिवार बता रहा है। हर गरीब, हर किसान, हर नौजवान, हर बहन-बेटी मैं हूं मोदी का परिवार कह रहे हैं।
मेट्रो का विस्तार रैली में पीएम मोदी ने कहा कि कोलकाता वह शहर है, जिसकी कितनी ही पीढ़ियां मेट्रो को देखकर ही बड़ी हुई हैं। जब यहां मेट्रो की शुरुआत हुई तब के शुरुआती 40 साल में कोलकाता मेट्रो का सिर्फ 28 किलोमीटर का कॉरिडोर ही बना था, लेकिन भाजपा सरकार ने बीते 10 सालों में कोलकाता मेट्रो का 31 किलोमीटर विस्तार किया है।
संदेशखाली की महिलाएं भी पहुंचीं रैली में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नॉर्थ 24 परगना जिले के बारासात में नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे तो रैली में 85 किलोमीटर दूर से संदेशखाली की महिलाएं भी शामिल होने पहुंचीं थीं। गौरतलब है कि संदेशखाली की महिलाओं ने टीएमसी नेता शाहजहां शेख पर रेप और जमीन हड़पने का आरोप लगाया है। इस पर पश्चिम बंगाल की राजनीति पिछले 2 माह से गरमाई हुई है। इस मामले को लेकर पीएम मोदी ने ममता सरकार को खूब निशाने पर लिया और आरोपी को बचाने का आरोप भी उन्होंने रैली के दौरान लगाया।
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24