• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

नेत्रदान पखवाड़ा शुरू, सिविल सर्जन ने दिलाई शपथ

by NewsDesk - 25 Aug 20 | 251


ग्वालियर। आम जन को नेत्रदान के प्रति जागरूक करने हेतु 8 सितम्बर तक नेत्रदान पखवाड़े का आयोजन किया गया है। जिसका शुभारंभ आज जिला चिकित्सालय मुरार ग्वालियर में कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग एवं शासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सिविल सर्जन डॉ. डी के शर्मा ने किया। इस मौके पर उपस्थित जनों को नेत्रदान करने की शपथ दिलाई। 
जिला चिकित्सालय मुरार ग्वालियर के परिसर में सक्षम संस्था एवं रेटीना अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नेत्रदान पखवाड़े का शुभारंभ करते हुए सिविल सर्जन डॉ. शर्मा ने कहा कि नेत्रदान महादान है। इसके लिये लोगों को हमें विभिन्न माध्यमों से जागरूक करने की आवश्यकता है। नेत्रदान कर लोगों के जीवन को खुशहाल बना सकते हैं। कार्यक्रम में जिला कुष्ठ अधिकारी श्रीमती डॉ. बिंदु सिंघल ने अपने उदबोधन में कहा कि जीवन में नेत्रदान का विशेष महत्व है। हम सभी का दायित्व है कि लोगों को नेत्रदान के बारे में जागरूक करें। 
कार्यक्रम के शुरू में आरएमओ डॉ. आलोक पुरोहित ने नेत्रदान पखवाड़े के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि नेत्रदान करने से हम नेत्रहीन व्यक्ति के जीवन में खुशहाली ला सकते हैं। रेटीना आई हॉस्प्टिल के आई सर्जन डॉ. पवन सोनी, डॉ. गजराज गुर्जर ने कार्यक्रम के माध्यम से कोर्निया को कैसे व किन परिस्थितियों में डोनेट किया जा सकता है, की विस्तार से जानकारी दी। सक्षम संस्था के प्रांतीय सचिव श्री के.वी.एल. श्रीवास्तव ने भी लोगों से नेत्रदान करने की अपील की। 
कार्यक्रम में डॉ. मयंक श्रीवास्तव, हेमंत त्रिवेदी, जी एस पॉल, श्रीमती शर्मिला शर्मा, उप्रेती आदि ने भी भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन सक्षम संस्थान के दिव्यांग केन्द्र के प्रभारी श्री मनोज पाण्डेय ने और अंत में सभी के प्रति आभार डॉ. पवन सोनी ने व्यक्त किया। 

Updates

+