• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

जनता इस बार बिकाऊ नहीं टिकाऊ विधायक चुनेगी, गद्दारों को सबक सिखाएगी: जयवर्धन सिंह

by NewsDesk - 27 Aug 20 | 275

ग्वालियर विधानसभा उपचुनाव से पहले कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने शिवराज सरकार और सिंधिया समर्थकों पर जमकर निशाना साधा है. ग्वालियर पहुंचे जयवर्धन सिंह ने कहा कि चंबल संभाग के जिन विधायकों ने कमलनाथ सरकार को धोखा दिया है उन्हें जनता उपचुनाव में सबक सिखाएगी. 
जयवर्धन सिंह ने कहा कि ग्वालियर जिला प्रशासन ने जिस तरह से भाजपा के सदस्यता अभियान को कोरोना काल में अनुमति दी, उससे प्रशासन की मंशा साफ हो जाती है. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह ने कहा कि वे उपचुनाव में कांग्रेस के गद्दारों को सबक सिखाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और जनता इस बार बिकाऊ नहीं टिकाऊ विधायक चुनेगी मध्‍य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक विधायक और मंत्रियों के इस्‍तीफे के बाद राज्य में कुल 27 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होना हैं. उपचुनाव सितंबर में कराए जा सकते हैं. हालांकि अभी कोई आधिकारिक डेट तय नहीं हुई है. चुनाव आयोग ने उपचुनावों की तैयारी शुरू कर दी है, जबकि राजनीतिक दलों ने भी अपने-अपने चुनाव अभियान तेज कर दिए हैं.

Updates

+