• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

उपचुनाव में बीजेपी को सभी सीटों पर जीत हासिल होगी: वीडी शर्मा

by NewsDesk - 30 Aug 20 | 186

ग्वालियर। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने दावा किया है कि उपचुनाव में कार्यकर्ताओं की मेहनत और लगन से बीजेपी को सभी सीटों पर जीत हासिल होगी। कार्यकर्ताओं ने इसके लिए रणनीति बना ली है। वरिष्ठ नेता कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई के लिए समय-समय पर दौरे करते रहेंगे। 
अपने दो दिवसीय ग्वालियर चंबल संभाग के दौरे पर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने ग्वालियर में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद दावा किया कि उपचुनाव में बीजेपी को सभी सीटों पर जीत हासिल होगी क्योंकि कार्यकर्ताओं ने अपनी मेहनत और लगन से ऐसी रणनीति बनाई है जिससे पार्टी को सफलता मिलने में कोई शक सुबहा  नहीं है। शर्मा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर के साथ 2 दिनों तक उपचुनाव वाले विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। 
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि वे रविवार को उपचुनाव के लिहाज से महत्वपूर्ण मुरैना जिले की 5 विधानसभा सीटों के कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करेंगे और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश एवं ताकत भी देंगे। उन्होंने कहा कि सोमवार को भिंड जिले की दो उपचुनाव वाली विधानसभा सीटों पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे वही ग्वालियर जिले की डबरा विधानसभा सीट पर भी वे कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।

Updates

+