• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

आप नेता हिमान्शु कुलश्रेष्ठ ने कांग्रेस सदस्यता ग्रहण की

by NewsDesk - 31 Aug 20 | 429

ग्वालियर। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता हिमान्शु कुलश्रेष्ठ के नेतृत्व में आधा सैकड़ा से अधिक पदाधिकारियों ने पार्टी से इस्तीफा दे कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।
मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवँ प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने टीम को सदस्यता दिलाई एवँ क्षेत्र में उतर जाने का निर्देश दिया।आम आदमी पार्टी की मप्र में लगातार होती दुर्दशा एवँ नेतृत्व की उदासीनता के चलते पार्टी के वरिष्ठ साथी नाराज थे, मप्र के प्रभारी गोपाल राय की मनमानी भी इस इस्तीफ़े का कारण रही है । वह 2 वर्ष से प्रदेश का दौरा करने ही नहीं आये इस बीच मप्र में हुई सियासी उठापटक पर पार्टी की चुप्पी से भी कार्यकर्ता नाराज थे ।
आज हिमान्शु कुलश्रेष्ठ, जयेंद्र सोमवंशी, सोमिल शर्मा,सतेंद्र तोमर, दिलीप मिश्रा,शुभम गुप्ता,केश कुमार राजपूत ,विकास शर्मा, शीला आर्य, घनश्याम वर्मा, हॉबी अगरैया, राजेश राजपूत, हरिकिशन शर्मा, रमन खटीक, गोपाल गुर्जर, नवजोत सिंह राजेश गुर्जर सहित आधा सैकड़ा लोगों ने आप पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है ।

Updates

+