• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

स्मार्ट सिटी की उपसमिति में सदस्य गिरीश अग्रवाल सम्मानित

by NewsDesk - 04 Sep 20 | 476

Gwalior. राष्ट्र गान प्रभारी गिरीश अग्रवाल को स्मार्ट सिटी की उपसमिति में चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने सदस्य मनोनीत किया है , इसके लिए भारत विकास परिषद शाखा समर्पण द्वारा सम्मानित किया गया है। आज 2 मिनिट राष्ट्र के नाम कार्यक्रम में भारत विकास परिषद शाखा समर्पण द्वारा राष्ट्र गान प्रभारी गिरीश अग्रवाल जी का स्वागत व सम्मान संजय धवन सतीश राजोरिया व बीके मिश्रा ने फूलमालाओं  व स्म्रति चिन्ह देकर किया। इस कार्यक्रम मे संस्था संस्थापक व प्रान्तीय संघठन मंत्री  संजय धवन,  कोषाध्यक्ष महेश धीमान, नरेंद्र शिवहरे, बसंत कुरेले, सतीष राजौरिया, बी के मिश्रा, बी के तिवारी, प्रेम नारायण शिवहरे, प्रीतम खोइया, वाज़िद कुरैशी, नवरतन शर्मा, डॉ राकेश खरे आदि उपस्थित रहे ।
संजय धवन ने राष्ट्र गान प्रभारी गिरीश अग्रवाल की तारीफ करते हुए कहा कि आप एक बहुत ही सरल हृदय व मिलनसार व्यक्तित्व के धनी हैं हम विश्वास करते हैं कि आप नित्य नई ऊंचाईयों की ओर बढ़ेंगे। एक बार पुनः गिरीश अग्रवाल जी को हम भारत विकास परिषद की तरफ से बधाई प्रेषित करते हैं। गिरीश अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय गोयल व मानसेवी सचिव डॉ प्रवीण अग्रवाल व सभी सम्मानित चेम्बर के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया है , व  सबको विश्वास दिलाया है कि चेम्बर ने मुझ पर जो भरोसा दिखाया है उसपर में खरा उतरने का भरसक प्रयास करूंगा व आप सभी को निराश नही करूँगा । गिरीश अग्रवाल ने विशेष रूप से भारत विकास परिषद के सभी साथियों के प्रति आभार व्यक्त किया है जिनने मुझे सम्मानित करके मुझे अनुगृहीत किया है । गिरीश अग्रवाल को संश्थापक व राष्ट्र गान संयोजक अरविंद दूदावत, संश्थापक अनूप अग्रवाल  व उपाध्यक्ष गुलाब प्रजापति ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।  कार्यक्रम का सफल संचालन संजय धवन के द्वारा किया गया । उक्त जानकारी उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी प्रदीप लक्षणे के द्वारा दी गई है ।                   

Updates

+