• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

भाजपा ने रैलियाँ कर प्रदेश के गाँव गाँव में कोरोना संक्रमण फैलाया: विवेक तन्खा

by NewsDesk - 06 Sep 20 | 441

ग्वालियर पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कोरोना संक्रमण को लेकर भाजपा पर बड़ा हमला बोला है, उनका कहना है कि भाजपा ने बड़ी बड़ी रैलियाँ कर प्रदेश के गाँव गाँव में कोरोना संक्रमण फैलाने का काम किया है,उन्होंने साफ तौर पर कहा कि भाजपा ने सरकार गिराकर बनाकर और गलत तरीके से सत्ता हथिया कर सामाजिक अपराध किया है और इसका दंड उसे मिलना चाहिए।
वीओ-: दरअसल भिंड में पूर्व कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह के नदियाँ बचाओ सत्याग्रह में शामिल होने लिए राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने ग्वालियर की ट्रांजिट विज़िट पर सेंट्रल पार्क होटल में प्रेस से बात करते हुए कांग्रेस से भाजपा में गए विधायकों को आड़े हाथों लिया उनका कहना था कि मैं जिस तरह से हमारे साथ भाजपा में गए जिस तरह से कोरोना संक्रमण होते हुए भाजपा ने सरकार बनाई मैं उसे बिलकुल गलत मानता हूँ ,मेरे बहुत से मित्रों की कोरोना से मृत्यु हुई है, मेरा कहना है कि पब्लिक इसे दंडित करे, वहीं दूसरी उन्होंने सुशांत सिंह की मौत मामले में कहा कि सीधे मीडिया पर भी निशाना साधा कि सब देख रहे हैं कि टीवी चेनल्स से इन्वेस्टीगेशन चलते रहे हैं कोर्ट कचहरियों को इस पर संज्ञान लेना चाहिए। जो समझदार लोग हैं बुद्धिजीवी हैं उन्हें अपनी आवाज उठानी चाहिए, गोविंद सिंह अच्छा काम कर रहे हैं मैं उनके नदियाँ बचाने के कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहा हूँ.

Updates

+