• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

विश्वविद्यालयों के कुलपतियों का सम्मेलन ऑनलाइन आयोजित हुआ

by NewsDesk - 08 Sep 20 | 516

नई शिक्षा नीति पर देशभर के प्रदेशों के राज्यपालों व विश्वविद्यालयों के कुलपतियों का सम्मेलन ऑनलाइन आयोजित हुआ। इस सम्मेलन की अध्यक्षता राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की। इस विषय पर माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, देश के  शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने भी सम्बोधित किया। इस कार्यक्रम का सीधा  प्रसारण जीवाजी विश्वविद्यालय के टण्डन हॉल में भी किया गया। इसमे जेयू की ओर से कुलपति प्रो संगीता शुक्ला, रेक्टर प्रो. डीडी अग्रवाल, प्रभारी कुलसचिव डॉ. आइके मंसूरी मौजूद रहे।

Updates

+