• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

गुलाब अध्यक्ष, गिरीश उपाध्यक्ष, प्रदीप सचिव व नरेंद्र कोषाध्यक्ष बने

by NewsDesk - 08 Sep 20 | 603

भारत विकास परिषद शाखा समर्पण की कार्यकारिणी की मीटिंग राष्ट्र गान प्रभारी गिरीश अग्रवाल के निवास पर संरक्षक अरविंद दूदावत की अध्यक्षता में हुई । इस मीटिंग में संस्थापक व प्रान्तीय संगठन मंत्री संजय धवन व संस्थापक अनूप अग्रवाल, गिरीश अग्रवाल, गुलाब प्रजापति, प्रदीप लक्षणे, डॉ राकेश खरे, महेश अग्रवाल, महेद धीमान आदि उपस्थित रहे । इस मीटिंग में अगले कार्यकाल के लिए कार्यकारणी का गठन किया गया।
सर्वसम्मति से गुलाब सिंह प्रजापति को अध्यक्ष, गिरीश अग्रवाल को उपाध्यक्ष एवम रास्ट्र गान प्रभारी, प्रदीप लक्षणे को सचिव व मीडिया प्रभारी, व नरेंद्र शिवहरे को कोसाध्यक्ष बनाया गया। नयी कार्यकारणी के अन्य सदस्यों में अनिल भारद्वाज उपाध्यक्ष सेवा, सहसचिव महेश धीमान,महेश अग्रवाल व महेंद्र गुप्ता एवम सहकोसाध्यक्ष डॉ राकेश खरे को बनाया है ग्रीटिंग कॉर्डिनेटर बसंत खोदेला एवम महिला सहभागिता में श्रीमती विम्मी सचदेवा को संयोजिका व मधु धीमान को सहसंयोजिका नियुक्त किया गया है। सभी का आभार गिरीश अग्रवाल जी के द्वारा किया गया. संचालन संजय धवन के द्वारा किया गया । अरविंद दूदावत, अनूप अग्रवाल, संजय धवन ने नयी कार्यकारणी को बहुत बहुत बधाई दी है व आशा की है कि नवीन कार्यकारणी शाखा समर्पण को और ऊंचाई तक ले जाएगी आपने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उक्त जानकारी नवीन सचिव व मीडिया प्रभारी प्रदीप लक्षणे के द्वारा दी गयी है।।                                                  

Updates

+