- trending-title
- ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
- Thursday, Dec 26, 2024
by NewsDesk - 21 May 24 | 179
नई दिल्ली। सांसद स्वाति ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी ने उनके पीछे ट्रोल्स लगा दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनके रिश्तेदारों का ब्योरा सार्वजनिक करके उनके जान को खतरे में डाला जा रहा है। मेरे रिश्तेदारों की गाड़ियों के नंबर से उनकी डिटेल्स ट्वीट करवाकर उनकी जान खतरे में डाल रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी के लोगों से कहा गया है कि स्वाति मालीवाल का कोई पर्सनल वीडियो है तो भेजे, लीक करवानी है। स्वाति मालीवाल ने एक्स पर लिखा, कल से दिल्ली के मंत्री झूठ फैला रहे है कि मुझपे भ्रष्टाचार की एफआईआर हुई है इसलिए बीजेपी के इशारे पर मैंने ये सब किया। ये एफआईआर 8 साल पहले 2016 में हो चुकी थी जिसके बाद मुझे सीएम और एलजी दोनों ने दो बार और महिला आयोग की अध्यक्ष नियुक्त किया। केस पूरी तरह फर्जी है जिस पर 1.5 साल से माननीय हाई कोर्ट ने स्टे लगाया हुआ है जिन्होंने माना है कि पैसे का कोई लेन देन नहीं हुआ है।
स्वाति ने कहा कि बिभव कुमार के खिलाफ शिकायत देने तक वह आम आदमी पार्टी के हिसाब से लेडी सिंघम थी और आज बीजेपी की एजेंट बन गईं। उन्होंने कहा, पूरी ट्रोल आर्मी मुझपे लगा दी गई सिर्फ़ इसलिए क्योंकि मैंने सच बोला। पार्टी के सभी लोगों को फोन करके बोला जा रहा है स्वाति की कोई पर्सनल वीडियो है तो भेजो, लीक करनी है। उन्होंने कहा कि झूठ ज्यादा देर तक टिक नहीं पाता है। स्वाति ने कहा, सत्ता के नशे में किसी को नीचा दिखाने के जुनून में ऐसा न हो जाये की जब सच सामने आये तो अपने परिवारों से भी नजरें न मिला पाओ। तुम्हारे हर फैलाए झूठ के लिए तुम्हें कोर्ट लेके जाऊंगी!
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24