- trending-title
- ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
- Saturday, Nov 23, 2024
by NewsDesk - 25 Apr 24 | 220
ग्वालियर:लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे ज्यादा सक्रिय हैं। वे भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशियों के प्रचार के लिए दिन-रात एक करने में लगे हैं. पीएम बिना रुके और बिना थके नॉन स्टॉप एक के बाद एक दौरे कर रहे हैं. इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बुधवार को छत्तीसगढ़ में चुनावी सभा के बाद मध्यप्रदेश के सागर और हरदा में भी विशाल जनसभा की, इसके बाद भोपाल में भव्य रोड शो भी किया. वहीं आज पीएम मोदी एक बार फिर मध्यप्रदेश के ग्वालियर चंबल अंचल में होंगे, इसके बाद वे आगरा दौरे के लिए निकल जाएंगे।
भोपाल में रोड शो के अगले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुरैना में जन सभा के जरिए चार लोकसभा क्षेत्रों को साधेंगे. भले ही ये विशाल जनसभा मुरैना जिले में हो लेकिन प्रधानमंत्री के साथ चंबल-अंचल की चारों लोकसभा सीटों के भाजपा प्रत्याशी जिनमें ग्वालियर लोकसभा से भारत सिंह कुशवाहा, भिंड लोकसभा सीट से संध्या राय, मुरैना से शिवमंगल सिंह और गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा करेंगे।
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24